उदयन शालिनी फ़ेलोशिप के सातवे प्रेरण समारोह का आयोजन

बद्दी(रजनीश ठाकुर): उदयन केयर संस्था के उदयन शालिनी फ़ेलोशिप प्रोग्राम के तहत सातवे प्रेरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे 30 छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस मौके पर कैप्टन डी आर चंदेल , भूतपूर्व MLA परमजीत सिंह पम्मी तथा विष्भनाथ शर्मा बतौर अतिथि उपस्थित रहे। जानकारी के लिए बता दे ‘उदयन केयर’ दिल्ली स्थित एक पंजीकृत संस्था है जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों , महिला और युवाओं सहायता प्रदान की जाती है। बद्दी में यह प्रोग्राम 7 वर्षों से चल रहा है तथा अब तक 387 छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जा रही हैं।
प्रोग्राम में मुख्यतिथि कैप्टन डी आर चंदेल ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए छात्राओं को अपने सपने साकार करने के लिए प्रेरित किया तथा संस्था का धन्यवाद दिया की वे भविष्य निर्माण हेतु योगदान दे रही है। भूतपूर्व MLA श्री परमजीत सिंह पम्मी तथा श्री विश्वनाथ शर्मा* ने प्रोग्राम द्वारा किये जा रहे कार्य  की सराहनीय है तथा कहा की कार्यक्रम शिक्षा की तरफ यह योगदान प्रशंसा का योगय हैं। प्रोग्राम के *सीनियर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आशिष सिंह ने प्रोग्राम की जानकारी देते हुए बताया की प्रोग्राम की शुरुआत वर्ष 2002 में 72 कन्याओं के साथ दिल्ली में हुई थी।
अब तक इस कार्यक्रम के अंतर्गत 13000 से भी अधिक छात्र लाभ उठा चुकी है और लगभग सभी तरफ अच्छे पदो पर नौकरी कर रही है। कार्यक्रम का संचालन संयोजक *कमला और जसविन्दर कौर द्वारा बखूबी किया गया। इस मौके पर जया, शिवानी मोहिनी अंजली, रिया, ललीता, ईशा, इशिता गुप्ता, अंजू, भूमिका, प्रज्ञा, स्नेहा, बबीता, सुमन, शालिनी समेत छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली छात्राएँ तथा अभिभावक
उपस्थित रहें
Spread the News
Verified by MonsterInsights