वीरवार दोपहर तीन बजे हुआ एक्सीडेंट

घटना की सूचना कसौली पुलिस व 108 एंबुलेंस को भी दे दी गई है। जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर तीन बजे कसौली-परवाणू वाया जंगेशू मार्ग पर उस समय हुआ, जब पर्यटक अपनी कार में चंडीगढ़ की ओर वापसी कर रहे थे। इस दौरान मनौण गांव के पास कार अनियंत्रित होकर दो सौ फीट नीचे संपर्क मार्ग पर जा गिरी। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी एकत्रित हो गए और घायलों को कार से बाहर निकाला।

पुलिस थाना कसौली को हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके की ओर रवाना हो गई है। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस को भी बुलाया गया है। कार में चार से पांच पर्यटक सवार थे, जिसमें दो गंभीर जबकि दो को हल्की चोंटे आई है।

दो महीने पहले भी हुआ था एक्सीडेंट

गौरतलब है कि कसौली-परवाणू वाया जंगेशू सड़क तंग होने के कारण अक्सर यहां हादसे होते रहते हैं। संकरी व घुमावदार सड़कों में पर्यटकों की तेज गति अक्सर यहां हादसों का कारण बनती है। दो माह पहले भी इसी सड़क पर नालागढ़ के तीन युवकों की कार मुख्य सड़क से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई थी।