Una Fire: मेहतपुर के पास किसान मंडी में लगी भयानक आग, दो लाख का सामान जलकर हुआ खाक

ऊना: मेहतपुर दो टंकियों, किसान मंडी के पास शनिवार सुबह आग लगी। जिससे करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। कुछ प्रवासी लोग रजाई बनाने का काम करते थे। अस्थाई रूप से बनाई दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया है।

मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग के कर्मियों ने पाया काबू

दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर काबू पाया। आस पास एरिया में आग लगने से बचाई गई। कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मेहतपुर पुलिस थाना के प्रभारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर के आगामी कारवाई शुरू कर दी है।

शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे मैहतपुर किसान मंडी के वाहर रायपुर सड़क मार्केट में रजाई वनाने की अस्थाई शैड में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें तथा धुआं काफी दूर से दिखाई दे रहा थी। आग से शैड में रखा समान तैयार रजाईयां,रुई,सलाई मशीन ,दो पुरानी विजली की मोटरें,खाली सिलेंडर,खाली रेहडियां ,मोबाईल फोन जल कर राख हो गए।

दुकान में सो रहा था मोमन नाम का व्‍यक्ति

दुकान का मालिक मोहन मोहम्मद असलम, निवासी गांव हिताउला ,जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह सब्जी बेचने का काम भी करता है। जिस समय आग लगी वह सब्जी लेने के लिए वाहर गया हुआ था। उस दुकान में एक मोमन नाम का व्यक्ति सो रहा था जैसे ही आग लगी वह वाहर निकल गया।

मौके पर इकट्ठे हुए लोगों ने पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को सूचित किया। कुछ समय बाद फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंच गई।उस समय तक लगभग पूरा सामान जल चुका था। दमकल विभाग की टीम ने आग की घटना से करीब दो लाख रुपए का नुकसान आंका हैं।

इस दुकान में लगभग तीन साल पहले आग लग चुकी है। उस समय भी काफी नुकसान हुआ था। दुकान के साथ बिजली का ट्रांसफार्मर और असलहे की दुकान भी है। गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंचीं अन्यथा काफी नुकसान सकता था। सूचना मिलते ही मैहतपुर पुलिस थाना के एसएचओ मनोज कौंडल टीम के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दुर्घटना का जायजा लेने के बाद मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी हैं। वहीं, जिला के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि पुलिस आग की घटना की गहनता से जांच में जुटी हैं।

Spread the News
Verified by MonsterInsights