हिमाचल में 389 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 1705 एक्टिव कोरोना केस

हिमाचल में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों के लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया है। बुधवार को प्रदेश के अस्पतालों में 4734 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें 389 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। हिमाचल में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 1705 पहुंच गया है। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में मास्क पहनना को कहा है।

बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्ग लोगों से एहतियात बरतने को कहा गया है। कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। अस्पताल प्रबंधनों को एडवाइजरी भी जारी की गई है। जिला मंडी में कोरोना के 323, कांगड़ा 301, हमीरपुर 358, शिमला 175, बिलासपुर 151, सोलन 102, सिरमौर 90, चंबा 76 किन्नौर 17, लाहौल स्पीति 8 और ऊना में 27 सक्रिय मरीज हैं।

Spread the News