कुल्लू: कैंपिंग साइट टेंट में लगी आग, करीब एक लाख रुपए का नुकसान

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से करीब 3 किलोमीटर दूर बाशिंग के पास कैंपिंग साइट में आग लग गई, जिसमें एक टेंट जलकर राख हो गया है। आगजनी की घटना में एक लाख का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।

हादसा बुधवार रात हुआ। सूचना मिलते की अग्निशमन केंद्र कुल्लू से टीम वाहन लेकर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बाशिंग पुलिस लाइन के साथ बनी कैंपिंग साइट में एक टेंट में बुधवार रात अचानक आग लग गई। इससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। इससे पहले की कोई कुछ कर पाता, टेंट जल कर राख हो गया।

आग लगने की सूचना तुंरत पुलिस को दी गई। फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दी गई। दमकल कर्मियों ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे चलते साथ लगे 10 टेंट बचाए गए और करीब 10 लाख की संपत्ति को भी बचाया गया।

Spread the News