5 साल की बच्ची ने बेटे को दिया जन्म, पिता कौन? सबके लिए बना रहस्य

दुनिया में ऐसी कई अजीबोगरीब घटनाएं होती हैं, जिसके बारे में जानकर डॉक्टर्स भी हैरान रह जाते हैं. आम लोगों को तो लगता है की ये झूठ है और किसी ने ऐसी अफवाह फैलाई है. ऐसी ही एक घटना पेरू से सामने आई थी, जहां पांच साल की एक बच्ची ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था. जी हां, इतनी छोटी सी बच्ची ने बच्चे को जन्म दिया था. बच्चा बिलकुल स्वस्थ था और उसे जन्म देने के बाद बच्ची की हालत भी ठीक थी. इस बच्ची को दुनिया की सबसे कम उम्र में मां बनने वाली लड़की के तौर पर भी जाना जाता है.

हम बात कर रहे हैं पेरू से सामने आए लीना मेडिना नाम की बच्ची की. इस बच्ची ने मात्र 5 साल की उम्र में एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया था. हर कोई इस प्रेग्नेंसी की न्यूज से हैरान रह गया था. किसी को एक बार के लिए यकीन ही नहीं हुआ कि इतनी छोटी सी जान किसी दूसरे बच्चे को जन्म कैसे दे सकती है? लेकिन उससे भी बड़ा सवाल ये था कि बच्ची को प्रेग्नेंट किसने किया था? इस बात का खुलासा आज तक नहीं हो पाया.

जिसे समझा ट्यूमर वो निकला बच्चा

मेडिकल हिस्ट्री में ये केस बेहद चर्चित रहा है. जानकारी के मुताबिक़, पेरू की रहने वाली लीना का पेट अचानक ही फूलने लगा था. 5 साल की बच्ची के पेरेंट्स इसे देखकर घबरा गए. उसके पेरेंट्स के साथ ही डॉक्टर्स को भी यही लगा कि उसके पेट में ट्यूमर हो गया है. लेकिन जब लीना की जांच की गई, तो वो सात महीने की प्रेग्नेंट निकली. इसके कुछ समय बाद ऑपरेशन के जरिये डॉक्टर्स ने एक स्वस्थ बच्चे को डिलीवर करवाया. लीना की बॉडी लेबर पेन सहने की हालत में नहीं थी. इस वजह से डॉक्टर्स ने उसका ऑपेरशन कर डाला.

विकसित हो चुके थे यौन अंग

प्रकृति एक नियमों को भी इस केस ने ठेंगा दिखा दिया था. जहां एक महिला के यौन अंग उसके टीनेज में विकसित होते हैं, वहीं इस मामले में लीना के सारे अंग विकसित हो चुके थे. लीना के बच्चे का नाम गेराडो रखा गया था. ये नाम उसके बच्चे को पैदा करवाने वाले डॉक्टर के नाम पर रखा गया था.बाद में जब लीना की जांच की गई तो पता चला कि वो प्रीकोशियस प्यूबर्टी से पीड़ित थी. इसमें काफी कम उम्र में ही पीरियड्स आ जाते हैं. लेकिन जो सवाल आज भी अनसुलझा है, वो ये है कि आखिर बच्चे का बाप कौन था?

Spread the News