चंबा: क्रिकेट खेलने के दौरान गेंद लपकते हुए रावी नदी में गिरा किशोर, लापता

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में खैरी पुल पर क्रिकेट खेलते वक्त गेंद पकड़ते के चक्कर में पांव फिसलने से 16 वर्षीय किशोर मोहित कुमार रावी नदी में डूबने से लापता हो गया। किशोर के नदी में डूबता देख उसके दोस्तों ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने किशोर के न दिखाई देने पर तुरंत पुलिस और डलहौजी प्रशासन को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को किशोर की तलाश के लिए बुलाया है। जानकारी अनुसार मोहित कुमार पुत्र राकेश कुमार गांव खिलग्रा वीरवार शाम अपने दोस्तों संग खैरी पुल पर क्रिकेट खेल रहा था। अचानक उसकी गेंद नदी में गिर गई। गेंद पकड़ने के लिए जब वह आगे बढ़ा तो संतुलन बिगड़ने से वह रावी नदी में जा गिरा।

जिसे देख उसके दोस्तों के पांव तले जमीन खिसक गई। किशोरों के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच किशोर की तलाश आरंभ की। लेकिन, उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। थकहार कर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने ग्रामीणों संग मिल किशोर की तलाश आरंभ की। लेकिन, उन्हें किशोर कही नहीं मिला। जिसके बाद डलहौजी प्रशासन और पुलिस ने एनडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया है। अब एनडीआरएफ टीम के मौके पर पहुंचने के बाद रावी में लापता किशोर को तलाशा जाएगा। उधर, डीएसपी डलहौजी हेमंत कुमार ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है। बताया की एनडीआरएफ टीम के मौके पर पहुंचने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

Spread the News
Verified by MonsterInsights