प्रवेश प्रक्रिया के पहले दिन ही ABVP ने महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा मांग पत्र

सुजानपुर(गौरव जैन): महाविद्यालय सुजानपुर में प्रवेश प्रक्रिया के पहले ही देना छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र हो गई है छात्र हितों की मांग को उठाते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय प्राचार्य को एक मांग पत्र सौंपा है दिए गए मांग पत्र में संगठन संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रवेश प्रक्रिया के दौरान छात्र-छात्राओं से जो प्रोस्पेक्टस के पैसे लिए जा रहे हैं.

उसका विरोध किया है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया कि जब महाविद्यालय प्रशासन द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से दाखिला फार्म को भरवाया जा रहा है तो छात्र-छात्राओं से 500 रुपए प्रोस्पेक्ट की फीस किस आधार पर ली जा रही है जबकि प्रोस्पेक्ट के नाम पर कुछ भी छात्र छात्राओं को नहीं दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि एक अन्य मांग जिसमें जो छात्र छात्राएं ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म भर रहे हैं वह आधार कार्ड से एक बार ही फॉर्म भर सकते हैं अगर किसी छात्र छत्राओं के नंबर कम होने से उस सब्जेक्ट में उसका चयन नहीं होता है तो वो किस आधार पर दूसरा फॉर्म भरेगा उन्होंने बताया कि वर्तमान में ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया के दौरान एक छात्र एक बार ही अपना आधार कार्ड इस्तेमाल कर सकता है.

अगर आधार कार्ड के साथ अन्य प्रवेश प्रक्रिया में अगर उसे इस्तेमाल करना चाहता है तो वह ऐसा नहीं कर पाएगा तमाम ऐसे नए नियम निर्धारित किए गए हैं जो सही नहीं हैं परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहां है कि अगर इन त्रुटियों को जल्दी ठीक नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेगी संबंधित विषय पर एक लिखित मांग पत्र प्राचार्य को सौंपा है और तुरंत कार्यवाही की मांग की है

Spread the News