लोकसभा चुनाव में उतरने के लिए भाड़े के उम्मीदवार तलाश कर मुद्दे तलाश रही है भाजपा: संजय सिंह चौहान

कांग्रेस लोगों को याद कराएगी 15 लाख रुपए काला धन ,2 करोड़ हर वर्ष बेरोजगारों को रोजगार ,प्याज टमाटर के भाव और गैस सिलेंडरों के भाव

काँगड़ा: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुलह बूथ स्तरीय बैठक में कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है तथा सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता युद्ध स्तर पर कमर कसकर चुनावी दंगल में उतरने को तैयार है

संजय चौहान ने आगे कहा के पिछले 1 वर्ष 4 माह के अंतरकाल में हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रगति राह पर चलते हुए इतनी उन्नति करवा दी है कि हिमाचल में भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है चुनाव में उतरने के लिए इसके विपरीत भाजपा ने कांग्रेस के बागी विधायकों को चुनाव में उतारने का जो फैसला किया है इससे मैं केवल प्रदेश की जनता बल्कि वहां के स्थानीय विधायक और भाजपा कार्यकर्ता भी खाते नाराज हैं इसको देखकर इस बार हिमाचल की जनता यह मन बना चुकी है कि भाजपा को मुँह की खानी पड़ेगी! इसके अलावा जिस प्रकार से कांगड़ा चंबा लोकसभा क्षेत्र में गद्दी समुदाय की अनदेखी की गई है उससे स्पष्ट है कि भाजपा केवल धर्म और जात का राजनीतिक कार्ड खेल रही है!

सजय सिंह चौहान ने स्पष्ट कर दिया कि लोकसभा चुनाव में जो भी प्रत्याशी उतारे गए यह उतारे जा रहे हैं रस संपूर्ण रूप से माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा पर के और अजवाए गए प्रत्याशी होंगे । यही नहीं कांग्रेस लोगों को याद कराएगी 15 लाख रुपए काला धन 2 करोड़ हर वर्ष बेरोजगारों को रोजगार प्याज़ टमाटर के भाव और गैस सिलेंडरों के भाव।

Spread the News