हिमाचल उपचुनाव में भाजपा के बागी रामलाल मारकंडा को टिकट नहीं देगी कांग्रेस

माचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में कांग्रेस ने भाजपा के बागी मंत्री पूर्व मंत्री राम लाल मारकंडा के लिए टिकट के सभी दरवाजे बंद कर दिए हैं. भाजपा से इस्तीफा दे चुके राम लाल मारकंडा कांग्रेस से टिकट चाह रहे हैं. इसी बीच लाहौल घाटी का दौरा कर शिमला लौटे कांग्रेस के जिला प्रभारी और कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी  ने ये ऐलान किया है कि उप चुनाव में कांग्रेस अपने पार्टी कैडर के नेता को ही टिकट देगी.

नेगी ने बिना नाम लिए मारकंडा और रवि ठाकुर को घिसे पिटे नेता करार दिया. उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति के लोग भी कैडर की बात कर रहे हैं और उनमें दल बदल करने वाले नेताओं के खिलाफ भारी रोष है. उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति के सरल और ईमानदार लोगों पर रवि ठाकुर के दल बदल से एक कलंक लगा है और उस कलंक को जनता इन चुनावों में मिटाएगी. कैबिनेट मंत्री ने रवि ठाकुर भी जमकर निशाना साधा.

राज्यसभा चुनाव में लाहौल स्पीति से कांग्रेस विधायक रहे रवि ठाकुर ने क्रॉस वोटिंग की थी. इसके बाद रवि ठाकुर और अन्य छह कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थामन लिया था. अब हिमाचल में छह सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं और भाजपा ने रवि ठाकुर को लाहौल स्पीति से टिकट दिया है. ऐसे में पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा बागी हो गई हैं और उन्होंने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. हालांकि, कांग्रेस अब तक यहां से प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है. बता दें कि हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ एक जून को छह सीटों पर उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होगी.

 

Spread the News