हिमाचल में 126 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, अस्पतालों में मास्क अनिवार्य

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को 126 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार कुल 1326 नमूनों की जांच की गई। 46 मरीज ठीक हुए। प्रदेश में  कोरोना सक्रिय केस 495 हैं। कोरोना से सोमवार को किसी की मौत होने की रिपोर्ट नहीं है। उधर, केंद्र सरकार के राज्यों के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर सोमवार को की गई समीक्षा के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट कर दिया गया है। प्रदेश के अस्पतालों में आने वाले लोगों और मरीजों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। अस्पतालों में कोरोना के टेस्ट और बढ़ाने के निर्देश दे दिए हैं। अस्पतालों में बिना मास्क न प्रवेश मिलेगा और न ही डॉक्टर चैकअप करेंगे।

सरकार के अनुसार रूटीन के जुकाम और बुखार वाले मरीजों के कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। इन्फ्लूएंजा को लेकर भी अस्पतालों में विशेष वार्ड बनाए जा रहे हैं। हिमाचल में 10 और 11 अप्रैल को कोरोना की तैयारियों को लेकर माक ड्रिल होगा, ताकि निपटने के प्रबंधों की समीक्षा का जा सके। केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों के सभी स्वास्थ्य सचिवों के साथ सोमवार के कोरोना का स्थिति और तैयारियों को लेकर समीक्षा की। इस दैरान प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अधकारी भी मौजूद रहे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद इस बैठक में एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद सरकार ने कोरोना को लेकर यह कदम उठाए हैं।नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक हंसराज बैरवा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए टेस्ट बढ़ाने और अस्पतालों में मास्क पहनकर आना अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने 10 और 11 अप्रैल को कोरोना की तैयारियों को लेकर माक ड्रिल की जाएगी।

सरकार की कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर, सब मास्क पहनें: सुक्खू

वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। सरकार की इस पर नजर है। उनका सभी से अनुरोध है कि मास्क लगाकर रखें। अभी गंभीर स्थिति नहीं है। लेकिन संख्या बढ़ी है। आने वाले समय में एहतियात अपनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Spread the News