चंद सिक्कों की खनक में डुबो दिया भ्रष्ट नेताओं ने प्रदेश का नाम: डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा

हमीरपुर (राजेश खन्ना): हमीरपुर विधानसभा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ पुष्पेंद्र वर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे हमीरपुर कांग्रेस के जन जागरण अभियान के तहत कल डॉक्टर वर्मा ने ग्राम पंचायत स्वाहल के मझोट गांव का दौरा किया और वहां लोगों से रूबरू हुए। इस मौके पर डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के अंदर चहुंमुखी विकास किया है और अपनी दी हुई 10 में से 5 गारंटीयों को रिकॉर्ड समय में पूरा किया है । मुख्यमंत्री ने बड़ी ही इमानदारी से हिमाचल प्रदेश की 90% ग्रामीण परिवेश में रह रही जनता के हक में फैसले लिए और आज गांव के लोग उनसे बेपनाह प्यार कर रहे हैं और उनको अपने सर आंखों पर बिठा रहे हैं और उनको “गांव का मुख्यमंत्री” की संज्ञा दे रहे हैं। लेकिन कुछ व्यापारिक मानसिकता वाले लोगों को उनकी यह इमानदारी और शासन की पारदर्शी व्यवस्था पसंद नहीं आ रही थी और उन्होंने वीर भूमि हमीरपुर के इस योद्धा के तख्ता पलट की असफल साजिश चंद सिक्कों की खनक के लिए रची लेकिन कहते हैं कि भगवान जो भी करता है वह अच्छे के लिए ही करता है और इस साजिश ने इन धोखेबाज नेताओं को जनता के सामने बेनकाब कर दिया है


डॉ पुष्पेन्द्र वर्मा ने लोगों को प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि के बारे में विस्तार से बताया और कैसे फॉर्म भरे जाने हैं ,किन लोगों ने आवेदन करना है ,इसके बारे में चर्चा की साथ ही में उन्होंने भाजपा के नेताओं के दो मुंहे चेहरे के बारे में बताया कि कैसे भाजपा के नेता प्रतिपक्ष नेता जय राम के नेतृत्व में जा -जा कर महिलाओं के इस सम्मान निधि को रोकने का प्रयास कर रहे थे । उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और उनकी केंद्र की सरकार हमेशा दिखावा करती आई है कि वह महिलाओं का सम्मान करती है लेकिन चुनाव आयोग द्वारा इन फार्मो को भरे जाना सही ठहराना इन दोगले नेताओं के मुंह पर तमाचा है ।


उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आपने इस लोकसभा चुनाव के अंदर इन दोगले नेताओं को मुंहतोड़ जवाब देना है जो की कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। उन्होंने कहा कि कहां गए वह भाजपा नेता जो अभी थोड़े दिन पहले पूछ रहे थे कांग्रेस के 1500 की गारंटी का क्या हुआ। डॉक्टर वर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने तो महिलाओं के लिए 1500-1500 की सम्मान निधि जारी कर दी है अब भाजपा नेताओं को बताना है कि वह क्यों इस सम्मान निधि को रोकने में लगे हुए थे और उनके 15 -15 लाख का क्या हुआ जिसे जनता पिछले 10 साल से इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अकूत काला धन इकट्ठा कर लिया है और यह काले धन की बात जनता के सामने स्टेट बैंक द्वारा जारी इलेक्ट्रोल बान्ड लिस्ट से साबित भी हो गई है ।अब भाजपा इस काले धन का उपयोग विधायकों को खरीदने में कर रही है ,उसी का नतीजा है कि हिमाचल की देवभूमि को भी पूरे देश के अंदर र्शमसार होना पड़ा।उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव में हिमाचल की जनता भाजपा के इस रवैये का मुंह तोड़ जवाब देगी और बताएगी कि देवभूमि की जनता ऐसे भ्रष्टाचारी धोखेबाज और बिकाऊ नेताओं के खिलाफ है ।

Spread the News