राज्यसभा चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार, टेंशन में कांग्रेस, बीजेपी को ‘खेला’ होने की उम्मीद!

हिमाचल विधानसभा में राज्यसभा चुनाव को लेकर मतदान पूरा हो चुका है. सभी 68 विधायकों ने वोट डाल दिया है. हालांकि, कांग्रेस के पास चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त संख्या बल है, फिर भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है. चुनाव नतीजे आने से पहले ही सीएम कह रहे हैं कि अगर किसी ने विरोध में वोट डाला होगा तो, इसका मतलब कहीं ना कहीं सौदेबाजी हुई है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने भी चुनाव में गणित बिगड़ने के संकेत दिए हैं.

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट को लेकर आज मतदान हो चुका है. एक तरफ भाजपा जहां कांग्रेस का गणित बिगड़ने का संकेत दे रही है. वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को चुनाव में बीजेपी द्वारा खेला करने का डर सता रहा है. क्योंकि चुनाव नतीजे आने से पहले सीएम सुक्खू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई विरोध में वोट डालता है तो इसका मतलब सौदेबाजी हुई है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “सभी विधायको ने पार्टी की विचारधारा के अनुसार ही वोट डाला है. जब परिणाम आएगा तभी पता चलेगा. भाजपा में अंतरात्मा नाम की कोई चीज नहीं है, वहां पैसा ही अंतरात्मा है. यदि कोई पार्टी के विरोध वोट डालता है तो, इसका मतलब कहीं ना कहीं कोई सौदेबाजी की होगी. चुनाव में अंतरात्मा नहीं, बल्कि पार्टी की विचारधारा को सुना जाता है”.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जो बयान दिया है. उससे हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में कोई बड़ा खेल होने के संकेत मिल रहे हैं. उन्होंने कहा, “कांग्रेस के पास बहुमत है, लेकिन गणित बिगड़ने में समय नहीं लगता है. उन्होंने विधायकों को अपनी अंतर आत्म की आवाज सुनकर वोट डालने की अपील की है. जिससे हिमाचल राज्यसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष में टेंशन बढ़ गई है.”

गौरतलब है कि हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन अब वहां अंदरखाने कुछ पकने की खबर आ रही है. कांग्रेस के कई विधायक पार्टी और सरकार से नाराज चल रहे हैं. प्रतिभा सिंह भी कांग्रेस विधायकों की नाराजगी की बात कबूल चुकी है. जबकि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू भी क्रॉस वोटिंग होने और कांग्रेस विधायकों के बिकने का अंदेशा जता चुके हैं. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि 6 से 9 विधायकों ने क्रॉस, वोटिंग की है. हालांकि, चुनाव नतीजे आने पर ही तस्वीर साफ होगी. लेकिन उससे पहले सरकार और विपक्ष दोनों दलों के नेताओं की धड़कनें बढ़ी हुई है.

Spread the News