शराब घोटाला मामले में ED ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, 2 नवंबर को होगी पूछताछ

शराब घोटाला मामले में ED ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है. सीएम अरविंद केजरीवाल को 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इससे पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल को सीबीआई ने अप्रैल महीने में पूछताछ के लिए बुलाया था. बता दें इसी मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछले 8 महीनों से जेल में हैं.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने के बाद देर शाम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से नोटिस भेजा गया है. नोटिस के जरिए सीएम केजरीवाल को 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

सिसोदिया और संजय सिंह हो चुके हैं गिरफ्तार

शराब घोटाला मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी मामले में ईडी ने आप नेता संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था. इससे पहले 26 फरवरी को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. बता दें कि शराब घोटाला मामले में आप नेता संजय सिंह का नाम प्रवर्तन निदेशालय ने इसी साल चार्जशीट में जोड़ा है. 4 अक्टूबर को सुबह 7 बजे ईडी के अधिकारी संजय सिंह के दिल्ली वाले घर पर पहुंचे थे. लगभग 10 घंटे तक चली रेड के बाद ईडी ने AAP नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Spread the News