दिल्ली के बजट के बराबर बढ़ी एलन मस्क की दौलत, जानें एक दिन में कितनी हुई कमाई

बीते दो दिनों से ग्लोबल शेयर मार्केट में वो गिरावट देखने को नहीं मिल रही है, जो ​8 मार्च के बाद से देखने को मिल रही थी. बैंकिंग क्राइसिस का असर कम होने के साफ संकेत देखने को मिल रहे हैं. जिसका फायदा देश दुनिया की बड़ी कंपनियों को होता हुआ दिखाई दे रहा है. एक दिन पहले एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी. मंगलवार का दिन टेस्ला और एलन मस्क के लिए भी काफी मंगलमय रहा. कंपनी के शेयरों में करीब 8 फीसदी का इजाफा देखने को मिला जिसकी वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ में 9 बिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला, जोकि देश की राजधानी दिल्ली के कुल बजट के बराबर है.

टेस्ला के शेयरों में इजाफा

मंगलवार को टेस्ला के शेयरों में इजाफा देखने को मिला. यह तेजी करीब 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. जिसकी वजह से कंपनी के शेयर 197 डॉलर के पार चले गए हैं. जानकारों की मानें तो टेस्ला के शेयरों में तेजी बैंकिंग सेक्टर क्राइसिस का असर थोड़ा हल्का होने और चीन में टेस्ला कारों की सेल्स में इजाफा होने के कारण देखने को मिली है. रिपोर्ट के अनुसार यह उछाल चाइना मर्चेंट्स बैंक इंटरनेशनल द्वारा कार इंश्योरेंस रजिस्ट्रेशन डेटा जारी करने के बाद आया है. डेटा के अनुसार 1 जनवरी से 19 मार्च के बीच चीन में 106,915 नए टेस्ला व्हीकल का रजिस्ट्रेशन हुआ है.

एलन मस्क की बढ़ी दौलत

टेस्ला के शेयरों में इजाफे की वजह से एलन मस्क की दौलत में भी इजाफा देखने को मिला है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स के अनुसार मंगलवार को एलन मस्क की दौलत में 9.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 77 हजार करोड़ रुपये इजाफा देखने को मिला है. इस बढ़ोतरी के बाद उनकी कुल दौलत 180 अरब डॉलर हो गई है. इस साल दुनिया के अरबपतियों के बीच एलन मस्क की दौलत में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. साल 2023 में उनकी कुल में दौलत में 43.4 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.

दिल्ली के बजट के बराबर हुआ इजाफा

खास बात तो ये है कि एलन मस्क की दौजत में एक दिन का इजाफा देश की राजधानी दिल्ली के कुल बजट के बराबर है. इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि ब्लूमबर्ग ने नेटवर्थ का डाटा दिल्ली बजट आने से कुछ घंटे पहले ही रिवील किया है. आंक​ड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2023—24 का दिल्ली का कुल बजट 78,800 करोड़ रुपये का है. वहीं एलन मस्क की नेटवर्थ में बढ़ोतरी 77 हजार करोड़ रुपये हुई है. जिसमें ना के बराबर फर्क है.

दिल्ली के बजट के बराबर हुआ इजाफा

खास बात तो ये है कि एलन मस्क की दौजत में एक दिन का इजाफा देश की राजधानी दिल्ली के कुल बजट के बराबर है. इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि ब्लूमबर्ग ने नेटवर्थ का डाटा दिल्ली बजट आने से कुछ घंटे पहले ही रिवील किया है. आंक​ड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2023—24 का दिल्ली का कुल बजट 78,800 करोड़ रुपये का है. वहीं एलन मस्क की नेटवर्थ में बढ़ोतरी 77 हजार करोड़ रुपये हुई है. जिसमें ना के बराबर फर्क है.

Spread the News