राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित

राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल में सोमवार को बी.ए. व बी.कॉम. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए सत्र 2022-23 के अंतर्गत विदाई समारोह का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का संपूर्ण प्रबंधन व आयोजन बी.ए. व बी.कॉम. द्वितीय व प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। इस आयोजन में अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा उनके जूनियर विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित स्वरूप के अनुसार अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। इस माध्यम से छात्र-छात्राओं महाविद्यालय में अध्ययन के अंतर्गत पिछले तीन वर्षों के दौरान अपने अनुभव साझा किए। छात्र-छात्राओं ने बताया कि महाविद्यालय के तीन वर्ष उनके व्यक्तित्व विकास की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण रहे और यहाँ पर प्राप्त अनुभव जीवन भर उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे।

अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों के आधार पर किरण ठाकुर को मिस फाइनल तथा विशाल को मिस्टर फाइनल चुना गया, जबकि तब्बस्सुम को मिस पर्सनेलिटी तथा शुभम को मिस्टर पर्सनेलिटी के रूप में चयनित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. मुनीष ठाकुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफल होने के लिए तीन गुण कड़ी मेहनत, अनुशासन, धैर्य व मानवीय मूल्यों के प्रति संवेदनशीलता अति महत्वपूर्ण हैं। इन गुणों के साथ जीवन में सफलता सुनिश्चित की जा सकती है। इस मौके पर उन्होंने समस्त आयोजकों को बधाई दी।

Spread the News