कांग्रेस के बागी विधायकों के मामले में एफआईआर, विधानसभा आती बार कुछ लोगों ने तोड़ा बूम बैरियर

विधानसभा के दस नंबर गेट पर बूम बैरियर तोडऩे के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बुधवार को विधानसभा के गेट पर बागी विधायकों के सीआरपीएफ के घेरे में पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों के खिलाफ नारे बाजी शुरू कर दी। बागी विधायकों के विधानसभा गेट पर गुस्साई भीड़ ने जमकर नारेबाजी की थी।

इसी बीच विधायकों की गाडिय़ां निकालते समय एक गाड़ी ने विधानसभा के गेट लगाया बूम बैरियर तोड़ दिया। बूम बैरियर किसने तोड़ा इसका पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। विधानसभा के गेट नंबर 10 पर कुछ राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने इकट्टठे होकर नारेबाजी की तथा बूम बैरियर को तोड़ दिया है, वहीं पुलिस ने बूम बैरियर तोडऩे के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाना बालूगंज में धारा तीन पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Spread the News