पहले 20… फिर 200 और अब 400 करोड़ की फिरौती, Mukesh Ambani को तीसरी बार जान से मारने की धमकी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। अज्ञात व्यक्ति ने एक बार फिर ईमेल भेजकर उन्हें धमकी दी है। इस बार उनसे 400 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अंबानी की कंपनी को सोमवार को ईमेल मिला। एक अधिकारी ने बताया कि चार दिनों के भीतर मुकेश अंबानी को भेजा गया यह तीसरा धमकी भरा ईमेल है। धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा,”तुमने हमारी बात नही मानी अब रक्कम 400 करोड़ हो गयी, तुम्हारी सुरक्षा कितनी भी कड़ी क्यों ना हो हमारा एक स्नाइपर काफी है।”

धमकी देने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

इससे पहले, शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा ईमेल भेजा और 20 करोड़ रुपये की मांग की। इसके बाद उद्योगपति के सुरक्षा प्रभारी ने गामदेवी पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई। वहीं, शनिवार को कंपनी को एक और ईमेल मिला जिसमें 200 करोड़ रुपये की मांग की गई।

वहीं, पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि सोमवार को कंपनी को तीसरा ईमेल मिला। पुलिस अधिकारी ने आगे जानकारी दी कि मुंबई पुलिस, उनकी अपराध शाखा और साइबर टीमें ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुट चुकी है।

पिछले साल भी एक व्यक्ति ने अंबानी के परिवार को दी थी धमकी

पिछले साल, मुंबई पुलिस ने अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी देने वाले कॉल करने के आरोप में बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

 

Spread the News