कनाडा में शादी समारोह स्थल के बाहर भारतीय मूल के गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या

कनाडा में भारतीय मूल के एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक गैंगस्टर की पहचान पंजाब के अमरप्रीत (चक्की) (28) के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के समय अमरप्रीत अपने भाई के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गया था।

हात्या से आधा घंटा पहले वह अपने साथियों के साथ डांस कर था। जैसे ही वह रिसेप्शन वेन्यू से बाहर निकला अज्ञात हमलावरों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दी। इस हमले में अमरप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों ने सबूत मिटाने के लिए उस गाड़ी को भी आग लगा दी जिसमें वह सवार होकर आए थे।

बता दें कि अमरप्रीत कनाडा पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक गैंग के बीच चल रहे विवादों के चलते अमरप्रीत की टार्गेट किलिंग हुई है। हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए आम लोगों से भी मदद मांग रही है।

Spread the News