महिला कर्मी से मारपीट मामले में लेबर ऑफिस ने कम्पनी प्रबंधन को रिकॉर्ड सहित किया तलब

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के बरोटी वाला स्थित धागा कम्पनी में हुए महिला से मारपीट और वेतन अदा नहीं करने का मामला सामने आया है। श्रम कार्यालय बरोटिवाला में बुधवार को कम्पनी प्रबंधन और शिकायतकर्ता की दलील को सुना गया। श्रम निरीक्षक राकेश खट्टा ने कम्पनी प्रबंधन को महिला का वेतन देकर रिकॉर्ड पेश करने के निर्देश दिए है। वहीं इस मामले में ज़ब मीडिया कर्मियों ने कम्पनी प्रबंधन से सवाल किए तो सही जबाव देने के बजाए सवाल टालते रहे।
बता दे कि बीते दिनों बरोटीवाला स्थित हिमाचल फाइबर कम्पनी में कार्यरत महिला के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए थे। महिला के मुताबिक कम्पनी के जीएम और सुरक्षा कर्मी के सामने मारपीट हुई। जिसके बाद महिला ने लेबर कार्यालय में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। जिस पर दोनों पक्ष श्रम कार्यालय पहुंचे थे।
उधर, लेबर यूनियन के प्रतिनिधियों के मुताबिक इस तरह की घटनाएं शर्मनाक है। आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते है संबंधित विभाग को इस पर सख्ती से कार्रवाई की जानी चाहिए।

Spread the News