CM सुक्खू की लोगों से अपील, भीड़ वाले स्थानों पर मास्क जरूर पहनें

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेशवासियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया है, ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। लोगों को अब कोरोना के साथ जीना होगा। इसके लिए सतर्कता जरूरी है।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ पार्लियामेंटेरियन ऑन पॉपुलेशन एंड डेवलपमेंट द्वारा ‘भारत में महामारी के दौरान और उसके बाद स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए विधायकों की मजबूत भूमिका’ विषय सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

31 दिसंबर को प्रदेश कोरोना मुक्त हो गया था। अब 1600 से भी ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं। इसे देखते हुए सभी को एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है, जितनी अधिक संख्या में लोगों की जांच की जा रही हैं, कोरोना के मामले में भी उतने ही अधिक सामने आ रहे हैं।

 

Spread the News
Verified by MonsterInsights