MC शिमला में वार्डों की संख्या कम करने से भड़का विपक्ष, नारेबाजी करते हुए सदन से किया वॉकआउट

प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में आज प्रश्नकाल के बाद विपक्ष ने पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत नगर निगम शिमला के वार्डो को 41 से 34 करने का मुद्दा सदन में उठाया। आज विपक्षी विधायक रणधीर शर्मा ने इस मुद्दे को पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत उठाया और सरकार पर चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाने के आरोप लगाए। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दे पर चर्चा के लिए समय नहीं दिया जिस पर विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।

वहीं, नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन के भीतर विपक्ष की आवाज को दबाने का काम किया जा रहा है विपक्ष को अपनी बात रखने के लिए विधानसभा में समय नहीं दिया जा रहा हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते कल सरकार ने विपक्ष की गैर हाजिरी में बिल पारित कर वार्डों की संख्या को 41 से 34 किया है जो कि चुनाव आयोग के नियमों की भी उल्लंघना है।

पूर्व भाजपा सरकार ने चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार वार्ड का पुनर्सीमांकन करके संख्या बढ़ाई थी लेकिन वर्तमान सरकार ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए फिर से वार्डों की संख्या को कम कर दिया है। इसके अलावा जो रोस्टर भी बनाया गया है वह भी बिल्कुल उलट है।

Spread the News