ट्रेन के इंजन पर चढ़ा युवक, पकड़ लिया हाईटेंशन तार, फिर हुआ जोरदार धमाका…

गोरखपुर जा रही मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन जरवलरोड इलाके में पहुंची थी। इस दौरान एक युवक इंजन पर चढ़ गया। लोग जब तक उसे इंजन से उतारने का प्रयास करते तब तक उसने ट्रेन के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार को पकड़ लिया। तार पकड़ते ही वह जलते हुए दग गया। इससे ट्रेन में सवार लोगों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक महराजगंज जिले का रहने वाला है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ट्रेन के इंजन की छत पर खड़े देखा जा सकता है. जिस दौरान लोग उसे समझाते हुए ट्रेन के इंजन की छत से उतरने के लिए मनाते हुए आवाज देते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद वह युवक आवेग में आकर ट्रेन के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार को छू लेता है और देखते ही देखते वह आग के गोले में बदल जाता है. आग से झुलसने के कारण वह बूरी तरह से जल जाता है. जानकारी के अनुसार उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है.

लोगों ने शोर मचाकर यात्री को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। लोग उसे इंजन से उतारने का प्रयास करते तब तक युवक ने इंजन के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को पकड़ लिया। तार को छूते ही जोरदार धमाके के साथ आग का गुबार उठा, जिससे ट्रेन में सवार यात्री परेशान हो गए। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में ट्रेन से उतारकर जिला अस्पताल भेजा। युवक के पास झांसी तक का टिकट मिला। उसकी पहचान महाराजगंज जिले के गुगली थाना क्षेत्र के ग्राम बिशनपुर निवासी 40 वर्षीय पृथ्वी पासवान के रूप में हुई है।

Spread the News