राम राज उनके चरितार्थ और मानवता के पाठ ही की संज्ञा है: संजय सिंह चौहान

काँगड़ा: सुलह विधानसभा चुनाव क्षेत्र में हर घर में भगवान राम जो है वह पाए जाते हैं और 22 तारीख को हम अपने-अपने घरों में और क्षेत्र के मंदिरों में भजन पूजन करेंगे और भगवान राम का कीर्तन करेंगे कांग्रेस परिवार अपने-अपने पूजन स्थलों पर अपनी निष्ठानुसार भगवान पुरुषोत्तम राम की अरदास करेंगे हमारे आदर्श और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं!

संजय सिंह चौहान ने कहा भगवान राम को असल में स्थापित करना हिंदुस्तान में हिमाचल प्रदेश में सुलह में तब होगा जब सभी लोग हम लोग आपस में मेलमिलाप और भाईचारा से रहें एक दूसरे को सम्मान दें और आवश्यकता पड़ने पर तुरन्त सहायता करें यही नहीं भगवान राम के बताये हुए सिद्धांतों और मानवता के राह पर चलें उनकी मर्यादाओं को कायम रखेंगे और उनकी प्रेरणा को अपने जीवन में ढालेंगे और वही असली राम राज्य होगा जिसकी असल में आज आवश्यकता है!

संजय चौहान ने कहा रही बात 22 जनवरी की तो सुलह कांग्रेस परिवार के सदस्य अपने अपने विवेक और आस्था के अनुसार अपने घरों में या मुहल्लों में अपना भजन कीर्तन अवश्य करेंगे !

Spread the News