सुलह में शहीदों के नाम पर होंगे दो स्कूलों के नाम

शहीदों के परिवारों ने संजय चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री का धन्यावाद किया


शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी और देश को बचाया उनके परिवारों और उन शहीदों को भाजपा ने अपने काल में मान-सम्मान दिया ही नहीं लेकिन माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु ने शहीदों को याद रखा और उन्हे सम्मान प्रदान किया” बोले संजय सिंह चौहान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुलह अपने एक संबोधन में।


संजय सिंह चौहान ने बताया प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करने और शहीदों के प्रति उनके मान सम्मान देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री के आदेशानुसार शिक्षा विभाग ने नई पहल की है। इसके तहत प्रदेश के वरिष्ठ माध्यमिक और हाई स्कूलों को अब शहीदों के नाम से जाना जाएगा। प्रदेश में करीबन दस ऐसे स्कूल हैं, जिनके नाम बदल दिए गए हैं और उच्च शिक्षा निदेशक की ओर से सन्दर्भ में अधिसूचना जारी की गई है। जिसमें शिमला, सिरमौर, मंडी, कांगड़ा के स्कूल शामिल है जो क्रमश: शिमला जिला के जुब्बल स्कूल को अब ठाकुर रामलाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल से जाना जाएगा इसके साथ ही कांगड़ा जिला में गगल स्कूल को अब चौधरी ताराचंद के नाम पर कर दिया गया हैं! प्रदेश शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना दस
स्कूल, सिरमौर जिला में नारंग स्कूल को पंडित दुर्गा दत्त, कांगड़ा जिला में ढह स्कूल को मेजर सोमनाथ शर्मा, कांगड़ा में हलेड़ स्कूल को शहिद अनिल चौहान, मंडी में टिकरू स्कूल को शहीद प्रताप सिंह, हमीरपुर में बरारा स्कूल को शहीद कृष्ण कुमार, हमीरपुर जिला में हमीरपुर स्कूल को शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा, कांगड़ा जिला में परोर स्कूल को शहीद सुरेंद्र सिंह और शिमला जिला में बाई चिड़ी स्कूल को शहीद वेद प्रकाश के नाम से जाना जाएगा। वर्तमान सरकार ने प्रदेश में पहली बार यह व्यवस्था लागू की है, इसका मकसद स्कूली बच्चों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करना है।


संजय सिंह चौहान ने कहा कि इस घोषणा से सुलह विधानसभा क्षेत्र में आते परौर स्कूल को शहीद सुरेंद्र सिंह तथा गगल स्कूल को अब चौधरी ताराचंद के नाम पर नामकरण करने के सन्दर्भ में भूत पूर्व सैनिकों उनके परिवारों और विशेष रूप से शहीदों के परिवारों में राहत की एक भावनात्मक लहर चल रही है उन्होंने ने अध्यक्ष के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को हार्दिक धन्यावाद करने के लिए कहा है।

Spread the News