शिमला: सरकारी अफसर के खिलाफ फर्जी शिकायत पत्र मामले में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

सरकारी अफसर के खिलाफ कुछ रोज पहले जारी हुए फर्जी शिकायत पत्र मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पत्र में अफसर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। उनके पारिवारिक सदस्य के बारे में अनगर्ल बातों का उल्लेख किया है। फर्जी पत्र में मुख्यमंत्री तक के नाम का जिक्र है। यह फर्जी पत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ फर्जी फार्मा ड्रग एसोसिएशन की ओर से जारी किया गया है। हालांकि, पत्र के सामने आने के बाद एसोसिएशन ने इससे साफ इंकार करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें: एंबुलेंस को पास न देने पर लगेगा 15 हजार रुपये जुर्माना, मोटर वाहन अधिनियम के नए प्रावधान लागू 

अफसर की ओर से इस संबंध में थाना सदर में मुकदमा दर्ज करवाया दिया है। पुलिस को दी शिकायत कहा गया है कि बद्दी बरोटीवाला, नालागढ़, फार्मा एंड ड्रग एसोसिएशन के नाम पर एक जाली और मनगढ़ंत पत्र प्रसारित किया गया है। जिसमें उन पर और उनके परिवार पर कुछ झूठे आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुनियोजित तरीके से साजिश रचने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह फर्जी पत्र किसने सर्कुलेट किया और किस-किस माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है। इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस कह रही है कि  इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: अश्लील फिल्मों से हर दिन 8 लाख की कमाता था राज कुंद्रा, नई अभिनेत्रियों को अच्छे ब्रेक का प्रलोभन देकर बनाता था न्यूड फिल्में

ये भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान कोरोना से जान गंवाने वाली महिला कर्मचारियों के परिवार को मिलेंगे 50 लाख रुपये

 पहले भी जारी हो चुके हैं कई फर्जी पत्र
इससे पहले भी कई तरह के फर्जी पत्र जारी होते रहे हैं। सरकार के एक मंत्री और एक महिला नेता के खिलाफ भी फर्जी पत्र जारी हुआ था। पत्र किसने जारी किया आज तक पता नहीं चल पाया। मुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए पहले भी इस तरह के फर्जी पत्र जारी हुए, लेकिन इसे लिखने वाले का पता नहीं चल सका। हालांकि इस वाले पत्र की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गई है।

 

Spread the News