एक ही सांप ने एक ही आदमी को 6 दिन में दो बार डसा, दूसरी बार में हुई मृत्यु

कुदरत के खेल भी काफी निराले हैं. अब इसे संयोग कहे या फिर एक सांप का कोई पुराना बदला, क्योंकि एक जहरीले सांप ने एक ही शख्स को 6 दिन में 2 बार डसा. पहली बार में सांप के जहर से शख्स बच गया. लेकिन दूसरी बार में इलाज के दौरान पीड़ित की मृत्यु हो गई. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. उधर, मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है.

जैसलमेर के फलसूंड थाना इलाके की यह अजीबो-गरीब घटना है. मेहरानगढ़ गांव के करमावली की ढाणी में जासब खान (44 साल) को करीब एक सप्ताह पहले सांप ने काटा था. पोकरण में चार दिन इलाज कराने के बाद जब घर लौटा तो जैसे सांप उसका इंतजार ही कर रहा था. घर लौटने पर सांप ने एक दिन बाद ही फिर उसे डस लिया. फिर से पीड़ित को उपचार के लिए जोधपुर के अस्पताल ले जाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

भणियाना बॉर्डर पर आने वाले इस ढाणी में घटित मामले की जांच भणियाना पुलिस कर रही है. भणियाना पुलिस के थानाधिकारी अशोक बैनीवाल ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया, 44 साल के जासब खान पुत्र पठान खान निवासी मेहरानगढ़ को 20 जून को सांप ने काटा था. उसका पोकरण में चार दिन तक इलाज चला था, जहां उसकी जान बच गई.

छुट्टी मिलने के बाद जब वह वापस घर आया तो 26 जून को सांप ने उसे फिर डस लिया. परिजन उसे पुनः पोकरण के चिकित्सालय लाए गए थे, जहां पीड़ित की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे जोधपुर ले जाया गया और गुरुवार को उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. जोधपुर चिकित्सालय से सूचना मिलने पर पुलिस दल को जोधपुर भिजवाया गया और मामले की जांच शुरू की गई.

उधर, मृतक के रिश्तेदार रईस खान ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 20 जून को उसके रिश्तेदार जोसब खान को रेगिस्तानी इलाकों में पाए जाने वाले सांप (जिसे बांडी भी कहा जाता है) ने पैर की एडी के पास काटा था. उसे गंभीर अवस्था में पोकरण लेकर आए थे. जहां 4 दिन तक उसका इलाज चला था और सामान्य होने पर उसे छुट्टी मिली थी. लेकिन एक दिन बाद ही 26 जून को उसी सांप ने घर में घूम रहे जोसब खान को दूसरे पैर में डस लिया. जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई. क्योंकि पहले से जोसब के शरीर में सांप का जहर पूरी तरह उतर नहीं पाया था.

गुरुवार शाम पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. शव को परिजन अपनी ढाणी ले आए और उसकी कब्रिस्तान में अंतिम क्रिया पूरी की. मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि जोसब के घर की हालत काफी दयनीय है. उसकी पत्नी, चार बच्चियां और 5 साल का एक बेटा है. घर में बूढ़ी मां हैं और पिता इस संसार में नहीं हैं. उधर, अब परिजनों ने घर में छिपे उस सांप को मार दिया है

Spread the News