प्रदेश के पर्यटन विकास निगम के सभी होटलों में चार्ज होंगी गाडिय़ां, ग्राहकोंं को मिलेगी फ्री सुविधा

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के सभी 66 होटलों में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। निगम प्रबंधन ने कुल दो माह का समय इस योजना को कार्यमूर्त देने के लिए निर्धारित किया है। निगम के होटलों में आने वाले पर्यटकों को व्हीकल चार्जिंग करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा। निगम के होटल परिसर में स्थापित चार्जिंग स्टेशन में चार्जिंग फ्री में की जाएगी। निगम के होटलों में आक्यूपेंसी को बढ़ावा देने के लिए यह योजना भी कारगर सिद्ध हो सकती है।

सोमवार शाम तक कुल 14 होटलों में ईवी चार्जिंग स्टेशन चालू कर दिए है। इसी कड़ी में सोमवार को सोलन जिला के बड़ोग स्थित पाईनवुड होटल में भी इस तरह के स्टेशन को स्थापित कर दिया है। निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार ने सोमवार को बड़ोग के पाईनवुड होटल में औचक निरीक्षण करके जहां इस ईवी स्टेशन को देखा वहीं होटल में कार्यरत स्टाफ को कई प्रकार की हिदायतें देकर पूरी व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश भी दिए। रसोई में मांसाहारी व शाकाहारी बरतनों को अलग-अलग करने व वहां पर काम करने वाले शेफ व अन्य स्टाफ को हमेशा सिर ढक़कर रखने के निर्देश भी एमडी ने दिए।

14 होटलों में स्टेशन स्थापित

प्रदेश में इस समय पर्यटन विकास निगम के 14 होटलों में चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए जा चुके है। इनमें चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन सहित सोलन जिला में होटल पाईनवुड बड़ोग, होटल मेघदूत क्यारीघाट, होटल बाघल दाड़लाघाट और होटल शिवालिक परवाणू, शिमला जिला में होटल हॉलीडे होम शिमला, होटल पीटरहॉफ शिमला, विलीस पार्क सर्किट हाउस शिमला व होटल एप्पल ब्लॉसम फागू, लाहुल-स्पीति जिला में होटल चंद्रभागा केलांग व होटल स्पीति काजा, कांगड़ा जिला में होटल नूपुर नूरपुर, चंबा जिला में होटल मणिमहेश डलहौजी व सिरमौर जिला में होटल यमुना पांवटा साहिब शामिल है।

पाईनवुड होटल का औचक निरीक्षण

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डा. राजीव कुमार ने बताया कि पर्यटन विकास निगम के सभी 66 होटलों में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में कुल 14 होटलों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए है। सोमवार को बड़ोग स्थित पाईनवुड होटल का औचक निरीक्षण कर चार्जिंग स्टेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं को परखा गया। स्टाफ को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Spread the News