हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट: निचले और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि होने की चेतावनी; अगले 4 दिन काफी खराब रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस दोबारा सक्रिय हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट दिया है। यह अलर्ट चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला जिला को जारी किया गया।

इन 5 जिलों के कुछ स्थानों पर आज भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश के कम ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में आज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट दिया गया है। इस दौरान अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्का हिमपात भी हो सकता है।

ओलावृष्टि से किसानों-बागवानों की फसलों को भी नुकसान हो सकता है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने बागवानों को एंटी हेल नेट यूज करने की एडवाइजरी जारी की है।

आज व कल ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 4 दिन मौसम खराब रहेगा। आज और कल ज्यादातर स्थानों पर बारिश हो सकती है। 26 और 27 मार्च को कुछ स्थानों पर ही मौसम खराब रहेगा। इससे तापमान में भी गिरावट होगी।

बागवानों की चिंताएं बढ़ी

ओलावृष्टि के पूर्वानुमान ने किसानों-बागवानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि प्रदेश में इन दिनों सेब और दूसरे फलों की फ्लावरिंग हो रही है। इस दौरान मौसम का साफ रहना और तापमान का अधिक होना जरूरी होता है। तापमान गिरने से फ्लावरिंग और सेटिंग पर बुरा असर पड़ा है।

Spread the News