5 लड़कों ने Amazon को लगाया 1.5 डेढ़ करोड़ का चूना, तरीका जानकार पकड़ लेंगे माथा

यूपी के महोबा में ई-कॉमर्स कंपनी ऐमज़ॉन के साथ डेढ़ करोड रुपए की धोखाधड़ी, हेराफेरी कर धन अर्जित करने वाले पांच जालसाज अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. महोबा पुलिस ने पकड़े गए जालसाजों से 240 सिम कार्ड, 24 मोबाइल, एक लैपटॉप सहित करीब डेढ़ करोड़ के 216 इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण टीवी, वाशिंग मशीन, एसी, फ्रिज बरामद कर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, पुलिस अभिरक्षा में खड़े 5 शातिर बदमाशों का यह गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था. इस गिरोह ने विभिन्न ई कामर्स कम्पनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की. यह गिरोह बड़े शातिर तरीके से ग्राहकों को सिमकार्ड बेचने के दौरान दो जगह अगूंठा लगवाकर एक सिम अधिक निकालकर रख लेते थे. कुछ दिनों बाद उसी सिमकार्ड का इस्तेमाल कर बड़ी-बड़ी ई-कामर्स कम्पनियों से सामान बुक करा रहे थे. माल को खराब बताकर कम्पनियों से फिर दूसरा माल ऑनलाइन मंगाकर रख लेते थे. मगर पुराना बुक किये सामान को वापिस न कर मार्केट में सस्ते दामों में लोगों को बेच सिमकार्ड तोड़ देते थे.

महोबा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में रहने वाले जालसाज गिरोह के उमाशंकर, अजय पाल, लवलेश विश्वकर्मा ,आकाश अहिरवार और रविंद्र से पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ के 216 इलेक्ट्रानिक उपकरण सहित फ्रिज ,वाशिंग मशीन, स्मार्ट टीवी, AC बरामद किए है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं 406 419 420 467 468 471 411 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. तो वहीं ऑनलाइन ठगी गिरोह के फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

 

Spread the News