इस मंदिर ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, 13 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे, चढ़ा दिए 83 करोड़ रुपए

काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का आंकड़ा लगातार कीर्तिमान हासिल कर रहा है. आलम यह है कि इस भीषण गर्मी में प्रति दिन लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं, श्रद्धालुओं की यह भीड़ विश्वनाथ मंदिर के खजाने में आपार धनवर्षा करवा रही है, जिससे इस वित्तिय वर्ष 42 प्रतिशत से ज्यादा का इजाफा हुआ है. इस साल 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं तो यहां इस साल कुल आय 83.34 करोड़ रही.

विश्वनाथ मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि पिछले वर्ष में काशी विश्वनाथ मंदिर में 58 करोड़ से ज्यादा का धनवर्षा हुआ था, लेकिन इस वित्तीय वर्ष में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने वित्तीय वर्ष 2023–24 में आय तथा व्यय दोनों में पर्याप्त वृद्धि की है. गत वर्ष की तुलना में 42.43% की वृद्धि के साथ मंदिर न्यास की कुल आय ₹ 83.34 करोड़ रही तो वहीं व्यय में 40.38% की वृद्धि के साथ सकल व्यय ₹ 25.32 करोड़ का रहा है.

मंदिर न्‍यास ने शुरू कीं जनकल्‍याण की योजनाएं
व्यय में बढ़ोत्तरी मुख्यतः मंदिर न्यास द्वारा प्रारंभ की गई नवीन कल्याणकारी योजनाओं के कारण हुई है. इन योजनाओं में प्रमुख रूप से समस्त संस्कृत विद्यार्थियों को वस्त्र, पुस्तक, वाद्य यंत्रों आदि का वितरण प्रारंभ किया जाना, शीत ऋतु में कंबल, वस्त्र आदि का सामान्यजन को वितरण, अन्न सेवा द्वारा निःशक्त जनों, यात्रियों आदि को भोजन की सुविधा प्रदान करने, राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय विद्वानों की सहभागिता में वैश्विक समस्याओं के निवारण हेतु समय समय पर अनेक सेमिनार आयोजित किया जाना इत्यादि सम्मिलित हैं.

Spread the News