आर्मी अटेचमेंट कैंप ने शामिल हुए एम.एल.एस.एम के 7 एनसीसी कैडेट्स

मंडी: सुंदरनगर के महाराजा लक्ष्मण सेन स्मार्क महाविधालय सुंदरनगर के सात कैडेट्स पीयूष,अमित राज,अश्वनी कुमार,गौरव वर्मा,शिवम राज,पंकज व उदय कुमार डलहौजी में आयोजित आर्मी अटेचमेंट कैंप में शामिल हुए!

एनसीसी के सीपीएल मोहित कुमार के अनुसार 6 जैक राइफल के अधीन मनकोट लाइन डलहौजी ने लड़को के लिए 12 दिवसीय कैंप का आयोजन 17 मार्च से 28 मार्च तक किया जायेगा!आर्मी अटैचमेंट कैंप का आयोजन 5 एचपी काॅय एनसीसी बटालियन धर्मशाला द्वारा किया जा रहा है। इसमें 8 बटालियन से 94 कैडेट्स हिस्सा ले रहे है! जिसमे 2 एचपी बटालियन एनसीसी मंडी से 15 कैडेट्स जिसमे एम.एल.एस.एम कॉलेज सुंदरनगर से सात और मंडी कॉलेज से 8 कैडेट्स है।सोलन बटालियन से चौदह कैडेट्स,रामपुर बटालियन से बारह,डलहौजी से चौदह,हमीरपुर से सात,धर्मशाला से सोलह, ऊना से ग्यारह और कुल्लू से पांच कैडेट्स हिस्सा ले रहे है!

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स में नेतृत्व,अनुशाहन, राष्ट्रीय एकता, चरित्र निर्माण जैसी गुणों को विकसित करना ,कैडेट्स को आर्मी से संबंधित विषयों से अवगत करवाना, आर्मी में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित करना है।
कैडेट्स को बारह दिवसीय कैंप में एक निर्धारित समय सारणी का पालन करते हुए आर्मी से संबंधित विषयों, हथियारों की जानकारी तथा समय समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजित करवाई जाएगी! शिविर के पांचवें दिन कैडेट्स को सैम बहादुर मूवी व नवमें दिन परवाणू मूवी दिखाई जाएगी।

महाविद्यालय के एनसीसी इकाई के एएनओ लेफ्टिनेंट कमलेश सेन व एनसीसी इकाई ने कैडेट्स को इस उपलब्धि पर बधाई दी है!

Spread the News