आगामी प्रदेश स्तरीय आंदोलन को लेकर ABVP का मंथन, तैयार की ये रणनीति

विनय महाजन, नूरपुर।  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नूरपुर जिला के जिला संयोजक सुवेग सूर्यवंशी ने एक बैठक की शिरक्कत करके हुऐ कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश की इस प्रदेश समीक्षा, योजना बैठक में विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे प्रदेश भर में किए गए संगठनात्मक, आंदोलनात्मक व रचनात्मक कार्यों की समीक्षा की गई व आगामी पूरे प्रदेश में किए जाने वाले संगठनात्मक, आंदोलनात्मक व‌‌ रचनात्मक कार्यों की योजना तैयार की गई।इस बैठक में प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर गहन मंथन‌ करके प्रदेश स्तरीय आंदोलनों की रणनीति बनाई गई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस बैठक में आगामी आने वाले समय में प्रदेश स्तर पर किए जाने वाले आंदोलनों की रूपरेखा तैयार की गई। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष करेगी 2‌ लाख से अधिक सदस्यता। वर्ष 2022-2023 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश में 1,06,859 सदस्यता की थी। छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लंबे समय से करती आ रही है।

वर्ष 2013 में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल करने का काम किया था। चुनावों के समय भाजपा सरकार ने चुनावी वादे भी किए की छात्र संघ चुनावों को बहाल किया जाएगा। परंतु दोनों ही दलों ने हिमाचल प्रदेश के छात्रों के साथ छात्र संघ चुनाव को लेकर राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम किया है।

हिमाचल प्रदेश के 131 महाविद्यालयों में से 75% महाविद्यालयों में प्रधानाचार्य नहीं है। विद्यार्थी परिषद की इस प्रदेश समीक्षा योजना बैठक में इस पर भी प्रदेश स्तरीय आंदोलन की रुपरेखा तैयार की गई। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला,‌ सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में स्थाई कुलपति की नियुक्ति शीघ्र की जाएं। हिमाचल प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में शिक्षकों व गैर शिक्षकों की भर्तियां शीघ्र की जाएं। यूजी व पीजी के परीक्षा परिणामों में आ रही अनियमितताओं को शीघ्र दूर किया जाए।

हिमाचल प्रदेश में शोधार्थियों के लिए शोध प्रोत्साहन राशि के लिए विद्यार्थी परिषद लंबे समय से मांग कर रही थी, और विद्यार्थी परिषद की 10 वर्षों की जीत के बाद हिमाचल प्रदेश की पूर्व सरकार ने इसको लागू भी किया । लेकिन अब वर्तमान हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस ओर कोई भी कदम नहीं उठाया है। हिमाचल प्रदेश के हॉर्टिकल्चर व एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को कम किए जाने की मांग विद्यार्थी परिषद करती है।ऑनलाइन ईआरपी प्रणाली को सुदृढ़ किया जाएं। इस सभी विषयों पर आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी। इस बैठक में पूरे हिमाचल प्रदेश से 47 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the News