भाजपा ने की लोकसभा प्रत्याशी को लेकर गद्दी समुदाय की अनदेखी: संजय सिंह चौहान

कांगड़ा चंबा भाजपा लोकसभा प्रत्याशी को लेकर गद्दी समुदाय नाराज

भाजपा के गद्दी समुदाय के सांसद ने भी गद्दी समुदाय के लिए कुछ नहीं किया

काँगड़ा: संजय सिंह चौहान उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में यह स्पष्ट कर दिया के जिन भी लोकसभा प्रत्याशियों का नाम सामने आयेंगे उस पर प्रदेश शीर्ष नेतृत्व का फैसला हमेशा ही सर्वोपरीय रहेगा तथा उसका सदैव स्वागत किया जाएगा लेकिन यह स्पष्ट है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जो भी प्रत्याशी चुनाव जाएगा वह सर्वसम्मति से सर्वमान्य होगा क्योंकि कांग्रेस पार्टी एकता में विश्वास रखती है तथा सबको साथ लेकर एक जुटता से कार्य करती है कांग्रेस की यह नीति नहीं है कि वह अपने स्वार्थ या अपने किसी विशेष व्यक्ति के स्वार्थ के लिए किसी को भी जब मर्जी टिकट आवंटित कर दे तथा भाजपा की तरह बड़े समुदाय के हित का ध्यान न रखें! लोकसभा प्रत्याशी के रूप में भाजपा के और से एक लंबे समय तक गद्दी समुदाय का ही प्रतिनिधित्व होता रहा है लेकिन इस बार 2024 लोकसभा के चुनाव के लिए जात पात को अधिक महत्त्व देकर बड़े अनुसूचित जनजातीय समुदाय के अनदेखी की गई!

संजय सिंह चौहान ने बताया कांग्रेस ने गद्दी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलवाया और उन्हें संविधान की मुख्य धारा के साथ जोड़ा! आज भेड़ पालन अन्य पहाड़ी पशुपालन के साथ संबंधित जितने भी विभाग जिसमें वुल्फ फेडरेशन भैंस पालन पहाड़ी गाय दुग्ध परियोजना इत्यादि सभी कांग्रेस पार्टी की देन हैं!

संजय चौहान ने कहा कि आज गद्दी समुदाय का यदि कोई असल हितैषी है तो केवल और केवल कांग्रेस ही है भाजपा ने तो केवल भावनाओं से खिलवाड़ किया है! उन्होंने आगे कहा कि बहुत दुख की बात है कि भाजपा द्वारा दिए गए सांसद ने ना तो अपने क्षेत्र की जनता को कोई लाभ दिया और ना ही कभी लोकसभा क्षेत्र में दौरा कर जनता का कुशलक्षेम जाना! केवल यही नहीं जब सुलह की जनता आपदा की पीड़ा से गुज़र रही थी तब ना तो भाजपा के विधायक और न ही सांसद सामने आए!
अंत में उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट की जनता लोकसभा चुनावों में भाजपा का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाने वाली है!

Spread the News