लोकसभा चुनाव के लिए सुलह कांग्रेस युद्ध स्तर पर है तैयार: संजय सिंह चौहान

लोकसभा चुनाव के चलते अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशों से सुलाह कांग्रेस ने शुरू की तैयारियां

काँगड़ा: प्रत्याशी का नाम तय करना पार्टी हाई कमान का एकाधिकार है लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं व अनुयायियों को अपने-अपने क्षेत्र में उतर जाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयार होना पड़ेगा ताकि जनता का जो भरोसा सहयोग और अपेक्षा कांग्रेस से है उसके अनुरूप मनोबल में कमी नहीं आनी चाहिए! इसलिए आप सभी से आग्रह है कि अपनी कमर कस कर चुनावी युद्ध स्थल में उतर जाएँ और कर दें दिन रात एक” बोले संजय सिंह चौहान उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुलह धीरा में एक मंडल स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में!

संजय सिंह चौहान ने अपने इस बैठक में प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूचि पहुंचाने और अंकित नामों की पुष्टि सुनिश्चित करने के लिए कहा और हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति मत देने के अधिकार से वंचित न रह सके! इसके अलावा सुनिश्चित कर लें जिन क्षेत्रों में अभी तक मतदाता सूचियां नहीं पहुंची हैं वहां उपलब्ध करवाने के चेष्टा करें! उन्होंने अपनी
वार्ता में यह स्पष्ट कर दिया पार्टी हाई कमान जो भी प्रत्याशी लोकसभा कांगड़ा चंबा लोकसभा चुनाव के लिए उतरेगी इसका भरपूर समर्थन व सहयोग दिया जाएगा पार्टी के हित में निष्पक्ष भाव से जी तोड़ मेहनत की जाएगी तथा भारी बहुमत से कांगड़ा चंबा लोकसभा में उनको विजय बनाया जाएगा!


चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक-जुटता तथा समानता के मूल मंत्र पर काम करती है और इसी को देखकर टिकट आवंटित किए गए हैं या किए जाएंगे उन्होंने आगे कहा कि भाजपा आज इतनी कमजोर स्थिति में है कि उन्हें कांग्रेस से लोभ देकर विधायक चुराने पड़े लेकिन मैं भाजपा इस बात को भूल गई कि जिन विधायकों को वह कांग्रेस पार्टी से चुरा कर अपने क्षेत्र से उम्मीदवार बना रही है वह पार्टी के पहले से ही आरोपों में लिप्त और निष्कासित विधायक हैं जो बहुत पहले से ही अपनी लोकप्रियता तथा जनता का विश्वास हो चुके हैं!

संजय सिंह चौहान ने अपनी वार्ता में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पिछले एक वर्ष कुछ माह में जो विकास का मंत्र हिमाचल को दिया है वह पहले कभी भी नहीं दिया गया क्योंकि भाजपा ने केवल अपना अपने बधाई को अपने मंत्रियों का ही विकास की सूची जनता के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया! अंत में संजय सिंह चौहान ने कहा कि आज मैं इस मंच से पूछता हूं भाजपा से और उसके प्रतिनिधियों से की क्यों केंद्र की झूठी नीतियों को जनता को दिखाकर उनका भ्रमित किया जा रहा है क्यों हिमाचल की जनता के साथ 15 लाख का झूठा वादा करके लोगों को धोखा दिया गया केंद्र सरकार यह बताएं 2 करोड़ प्रतिवर्ष के दर से जो रोजगार देने का वादा किया गया था कितने लोगों को अभी तक रोजगार दिया गया है विश्व में सबसे मजबूत माने जाने वाली भारतीय सेवा के साथ छेड़छाड़ की गयी जी सेवा में भर्ती होने के लिए हर परिवार से एक बच्चा एक सपना देखा था आज वही बच्चा सेना में भर्ती होने के नाम से भागता है क्योंकि केवल 4 वर्ष के अंतर कल के नौकरी की अवधि में वह अपना भविष्य ही खराब करेंगे! महंगाई कम करने के नाम पर महंगाई को कम न कर उस में और बढ़ोतरी की गई!

2G घोटाला एम एस पी घोटाला न जाने कितने घोटाले से लिफ्ट केंद्र सरकार आज किसानों के आंदोलन का सामना नहीं कर पा रही है! केंद्र सरकार व भाजपा यह बताए कि उनके पास विकास की कौन सी राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय योजनाएं उपलब्ध हैं जिन्हें लेकर जनता के समक्ष जाएंगे और उन्हें पूरा करने के लिए निश्चित कार्यकाल क्या होगा! वहीं बैठक में संजय सिंह चौहान ने 1 जून के मंडल अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने भूतों में मतदाताओं की सूचियां को पंचायत तथा क्षेत्र में घर-घर जाकर अगर कहीं सूची में किन्ही मतदाताओं के नाम जो की 18 साल की उम्र पार कर चुके हैं और कहीं शादियां विवाह वगैरा की वजह से मतदाता सूचियां में उनके नाम शामिल नहीं है तो वह अति शीघ्र नाम को मतदाता सूचियां में शामिल करें।

 

Spread the News