भाजपा कर रही है आचार संहिता का उल्लंघन, घर-घर बांटे जा रहे हैं केंद्र सरकार की नीतियों के पोस्टर व कैलेंडर: संजय सिंह चौहान



कार्यकर्ता व पार्टी दोनों पर की जाएगी आचार संहिता उलंघन की शिकायत: संजय सिंह चौहान

कांग्रेस देगी चारों लोक सभा सीटों पर कर्मठ उम्मीदवार, चारों सीटों पर रहेगी विजयी: संजय सिंह चौहान



सुक्खु सरकार पर कांग्रेस के कुछ बागी विधायकों के साथ मिलकर पीठ पीछे असफल प्रहार करने के पश्चात अपनी नाकामी से हताश हो कर अब भाजपा उतर रही है ओछे हथकंडे अपनाने में! अपनी हार से सुनिश्चित भाजपा के विधायक व कार्यकर्ता घर-घर बांट रहे हैं केंद्र की असफ़ल और पूरा न हो सकीं नीतियों के पोस्टर तथा कैलेंडर और भ्रमित कर रहे हैं  हिमाचल की भोली जनता को यह झूठी जानकारियां दे कर कि केंद्र ने यह किया वो किया।


 संजय सिंह चौहान ने इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए कहा कि पहली बात जो भाजपा के विधायक और कार्यकर्ता यह पोस्टर और कैलेंडर बांट रहे हैं वह भारतीय संविधान की बेइज्जती और चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई आचार संहिता का उल्लंघन कर उसकी धज्जियाँ उड़ा रहे हैं! चुनाव आयोग को इस सन्दर्भ में लिखित में ज्ञापन सौंप भी दिया गया है।


 संजय चौहान ने आगे कहा कि इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का विरोध करना भाजपा नेताओं के मानसिक दिवालियापन व महिला विरोधी चेहरे को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जिस इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का विरोध भाजपा कर रही है, वहीं प्यारी बहनें विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव
में भी भाजपा की लुटिया डुबोने में निर्णायक भूमिका अदा करेंगी।


यही नहीं बल्कि ओ. पी. एस. का विरोध करने वाले भाजपा नेताओं को हिमाचल का कर्मचारी वर्ग प्रण कर चुका है कि जिस सरकार ने उन्हें उनका हक दिलवाया वह उसी का समर्थन करेंगे


 संजय सिंह चौहान ने कहा कि आज भाजपा में आपस में ही नेताओं में इतना अंतर्द्वंद चल रहा है कि प्रदेश में किस चेहरे को मुख्यमंत्री के पद पर उतारा जाये। क्यूंकि कुछ राष्ट्रीय के नेता भी मुख्यमंत्री की कुर्सी हत्याने की फ़िराक़ में हैं जिस से पुराने नेता खासे नाराज़ हैं ऊपर से उन छह बागी विधायकों जिनको प्रलोभन दे कर सुक्खु सरकार के विरुद्ध कर दिया गया था आज वही विधायक मध्यवर्ती चुनावों में अपनी टिकट के लिए भागीदारी जता रहे हैं और भाजपा की गले की हड्डी बन चुके हैं।


अंत में संजय सिंह चौहान ने कहा कि यह सपष्ट है कि जो भी व्यक्ति कैलेंडर या पोस्टर बांटता पाया गया उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाई की जाएगी।

Spread the News