केंद्र ने जारी की मिड डे मील की पहली किस्त, वर्ष 2023-24 के लिए मिले 21.22 करोड़

केंद्र ने मिड डे मील योजना के तहत हिमाचल की पहली किश्त जारी कर दी है। वर्ष 2023 24 के लिए पहली किस्त में 21.22 करोड़ रुपए जारी किए गए। अब स्कूलों में बजट के चलते मिड डे मील योजना प्रभावित नहीं होगी। शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग को पत्र जारी किया है।

प्रदेश के सरकारी स्कूलों को पिछले पांच माह से मिड डे मील योजना का बजट जारी नहीं हुआ था। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी इस पर नाराजगी जताई थी। संघ ने सरकार और विभाग को दोटूक कहा था कि अगर जल्द राशि जारी नहीं हुई तो अगले माह से अब स्कूलों में दोपहर का भोजन नहीं बन पाएगा। शिक्षकों ने 5 महीने तक जैसे-तैसे मिड-डे मील सुचारू रूप से चलाए रखा, लेकिन अब बजट की कमी से मुश्किल हो गया था। अब तो दुकानदार भी राशन देने में साफ इनकार कर रहे हैं, लेकिन अब बजट जारी होने से राहत मिलेगी। शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों का कहना है कि पोर्टल में तकनीकी खराबी की वजह से पैसा ट्रांसफर नही हो पा रहा था।

Spread the News