हिमाचल में 183 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, सक्रिय मामले 873 पहुंचे

हिमाचल प्रदेश में 183 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में अब कोरोना सक्रिय मामले 873 हो गए हैं। 108 लोगों ने कोरोना को मात दी। प्रदेश में कुल 3347 सैंपल जांचे गए। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में तीन संक्रमितों को दाखिल किया गया।

कोरोना से किसी की मौत की रिपोर्ट नहीं है। वहीं, उपायुक्त व चिकित्सा अधीक्षक सोलन के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। प्रदेश में दो सप्ताह के भीतर दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अभी तक केंद्र से हिमाचल के पास एक लाख बूस्टर डोज नहीं पहुंची हैं।

माह में कोरोना के 800 से अधिक मामले

प्रदेश में दो माह में कोरोना के 800 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इन दौरान जिला कांगड़ा की महिला और व्यक्ति की मौत हो चुकी है। प्रदेश भर में अभी तक कोरोना से कुल 4,196 लोगों की मौत हो चुकी है।

Spread the News