भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले धूमल पुराने कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी

हमीरपुर(राजेश खाना) : भारतीय जनता पार्टी के पुराने कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी है इसलिए हमेशा यही कहा जाता है कि ओल्ड इस गोल्ड क्योंकि पुराने कार्यकर्ता खरा सोना होते हैं यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बुधवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत टोनी देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित भाजपा वरिष्ट कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं उन्होंने कहा कि मकान और पार्टी जिस नीब के ऊपर टिके होते है वह नीव कभी दिखाई नहीं देती लेकिन मकान और पार्टी तभी अच्छी और सुंदर दिखती है जब उसकी नींव मजबूत होती है जहां नीब मजबूत नहीं होती है वह पार्टी और मकान दोनों ध्वस्त हो जाते है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में नौजवान कार्यकर्ताओं का पूरा सम्मान और स्वागत है लेकिन पुराने कार्यकर्ताओं को कभी भुलाया नहीं जा सकता आज अगर एक पौधे से आगे बढ़ते हुए भारतीय जनता पार्टी बट वृक्ष बना है इसके पीछे उन लोगों का सबसे बड़ा योगदान है जिन्होंने इस पार्टी को अपने खून और पसीने से सींचा है इसलिए पार्टी के वरिष्ठ और पुराने कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद पार्टी के नए कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात है आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में हर कोई आना चाहता है हर कोई उसमें शामिल होना चाहता है लेकिन कभी ऐसा दोर भी था जब लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना तो दूर इसे भला बुरा कहने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे लेकिन सत्य और ईमानदारी की राह पर चलकर भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है और देश की बागडोर देश के सबसे मजबूत नेता नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है.

उन्होंने कहा कि आने वाला समय लोकसभा चुनाव का है और हमीरपुर ससदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के रूप में घोषित किया है अनुराग ठाकुर आपका बेटा है आपका भाई है आपका मित्र है इसलिए जिस तरह से चार बार इलाके की जनता ने उन्हें जीत दलाई है इस बार पांचबी बार उन्हें जीत दिलाकर केंद्र में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनानी है

उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्री ने द्वारा चलाई गई तमाम योजनाएं उनके द्वारा करवाए गए विकास कार्य आज धरातल पर दिखाई देते हैं बात युवाओं को नशे से दूर करने की हो उनकी सुरक्षा करने की हो महिलाओं को घर द्वार पर रोजगार उपलब्ध करवाने एवं कुशल कारीगर बनाने की हो प्रदेश की प्रतिभा को खेल क्षेत्र में प्रदेश राष्ट्र एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने की घर द्वार पर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की हो युवाओं को शिक्षा उपलब्ध करवाने की हो हर कार्य को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने करके दिखाया है इसलिए आने वाली 1 जून को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलानी है यह जो समय हमें मिला है घर-घर जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं और केंद्रीय मंत्री द्वारा किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचना है ताकि देश में भारतीय जनता पार्टी 370 और एनडीए गठबंधन 400 पर हो और देश में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने और तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने

इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष देश राज शर्मा ज़िला महामंत्री राकेश ठाकुर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा संयोजक सुखदेव ठाकुर जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर पवन शर्मा अनिल श्यामा पूर्व अध्यक्ष कैप्टन रंजीत सिंह वीरेंद्र ठाकुर मंडल महामंत्री अनिल कौशल विजय बहल वीरिंदर पोदी तमाम मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे

Spread the News