सुजानपुर में बारिश तेज तूफान से विद्युत आपूर्ति ठप, विभाग को लाखों का नुकसान, 5 ट्रांसफार्मर ठप्प कई गांव अंधेरे में

 

सुजानपुर (सरिता राणा): शनिवार देर रात को आये तेज तूफान से विद्युत विभाग सुजानपुर कॉम भारी नुकसान हुआ है विद्युत तारे टूट जाने के कारण करीब 5 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं और 4 गावों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है विभागीय टीम रविवार को मरम्मत एवं राहत कार्य में लगी रही लेकिन भारी-भरकम तेज तूफान और बारिश ने विभाग के साथ-साथ ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुंचाया है विद्युत विभाग सुजानपुर की माने तो एच टी ओर एल टी लाइन टूट जाने से विद्युत अनुभाग सुजानपुर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र जंगल वेरी के गाँव फ़ंहु दा ग्रा जंगलवेरी बजाहर तरपाल धार सचुही अंधेरे में डूब गए हैं विद्युत आपूर्ति ठप है जिसके लिए विभागीय टीम काम में लगी हुई है लाइनों को जोड़ने का काम किया जा रहा है विभागीय एसडीओ इंजीनियर गोपाल भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में 5 ट्रांसफार्मर बंद हुए हैं करीब पांच गांव में बिजली प्रभावित हुई है विभाग को करीब एक लाख का नुकसान हुआ है मरम्मत एवं राहत कार्य शुरू है शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति बहाल करवा दी जाएगी उधर दूसरी तरफ बेरहम बारिश और तेज तूफान ने आम की फसल को पूरी तरह तवाह कर दिया है खेतों में पड़ी गेहूं भी खराब हो गई है किसान वर्ग के लिए यह बारिश आफत बनकर आई है

जेठ महीने मैं लोगों को गर्म कपड़े स्वेटर जैकेट इत्यादि पहनने पड्ड रहे हैं वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु का यह बंपर दौर है लेकिन खराब मौसम बेरहम बारिश तेज तूफान ने ग्रीष्म ऋतु को वापस भेज दिया है जिसके चलते मौसम में पूरी तरह ठंडक है आलम यह है कि मई महीने में भी लोगों को गर्म कपड़े पहनने पड्ड रहे हैं रात को सोते समय गरम कंबल रजाई लेकर सोना पड़ रहा है आगामी महीने में बरसात का मौसम शुरू होगा ऐसे में इस बार गर्मी पड़ेगी या नहीं इसको लेकर भी खूब माथापच्ची का दौर जारी है।

Spread the News