बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग, 4 की मौत, इलाके को किया गया सील

पंजाब के बठिंडा में मिलिट्री स्टेशन के भीतर फायरिंग की घटना सामने आई है. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद स्टेशन क्विक रिस्पॉन्स टीमों को एक्टिव कर दिया गया है और पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना आज सुबह 4:35 बजे की है.

घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया है. घटना के पीछे किसका हाथ है और मिलिट्री स्टेशन के भीतर यह घटना कैसे हुई इसे लेकर अभी तक पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. मिलिट्री बेस के बाहर की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें आप देख सकते हैं कि सेना के जवान सड़क पर बैरिकेंडिग लगाकर वाहन की चेकिंग कर रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मारे गए चारों लोग 80 मीडियम रेजिमेंट के बताए जा रहे हैं. मृतकों लेकर आधिकारिक जानकारी सामने आनी अभी बाकी है. हमलावार सादे ड्रेस में थे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले ही मिलिट्री स्टेशन के गार्डरूम से इंसास राइफल के साथ-साथ 28 कारतूस गायब हो गए थे.

पुलिस का आतंकी हमले से इनकार

बठिंडा के एसएसपी ने स्टेशन पर किसी भी प्रकार के आतंकी घटना से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को कैंट के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है. बठिंडा मिलिट्री स्टेशन की गिनती देश के बड़े रक्षा प्रतिष्ठानों में होती है और ऐसे जगह पर फायरिंग की घटना सुरक्षा पर गंभीर सवाल भी खड़े करते हैं.

 

Spread the News