श्री नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल्लर के मुहाईं गांव (डोरा) में निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन, 42 ग्रामीणों का स्वस्थ्य जांचा

बिलासपुर(सुभाष): केंद्रीय मंत्री एवं सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से अस्पताल – सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने श्री नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र, जिला बिलासपुर में डॉ कनव शर्मा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कल्लर के मुहाईं गांव (डोरा) में निशुल्क चिकित्सा कैंप अयोजित कर 42 लोगों का स्वस्थ्य जांचा।


इस निशुल्क मैडिकल कैंप में कुल 42 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें 29 लोगों के खून की जांच की गई और 02 लोगों ब्लड प्रेशर,02 पुरूष शुगर, 02 लोगों को त्वचा और 18 लोगों में हड्डियों और अन्य को सर्दी जुखाम संबंधित बीमारियां पाई गई।
इस कैंप में मरीजों को उपचार सलाह, एवं निशुल्क दवाईयों का वितरण भी टीम द्वारा किया गया।


इस मौके पर पूर्व प्रधान सोमा देवी, बीजेपी पट्टा व तलसरी के अध्यक्ष कमलदेव, दिनेश कुमार, भगत राम, बेसरी देवी, देशराज, विशाल राणा आदि स्थानीय लोगों ने भी अनुराग सिंह ठाकुर का आम जनता के घरद्वार में निशुल्क दवाइयां और टेस्ट उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया

Spread the News