आईएचआईपी पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में हमीरपुर जिला पूरे देश भर में रहा अब्बल

हमीरपुर: आईएचआईपी पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में हमीरपुर जिला पूरे देश भर में अब्बल रहा है। ऑल इंडिया लेवल पर सिर्फ दो जिला को प्रथम चुना गया है जिनमें हिमाचल प्रदेश का सबसे साक्षर जिला हमीरपुर तथा हरियाणा का जिला जजर शामिल है। हमीरपुर जिला ने पीएचसी से लेकर सीएचसी व लैब का सारा डाटा ऑनलाइन अपलोड किया है। यह रोगों पर निगरानी रखने वाला पोर्टल है जोकि वर्ष 2021 में शुरू हुआ है। आईएचआईपी पोर्टल पर बीमारियों से संबंधित जानकारी सांझा की जाती है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मेहनत का फल है कि आज हमीरपुर जिला देश भर में अब्बल आंका गया है।
बता दें कि पीएचसी या सीएचसी के बाद लैब में जांच के बाद बीमारी का डाटा रियल टाइम अपलोड किया जाता है। यह डाटा आईएचआईपी पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। यह डाटा किसी बीमारी के संदर्भ में जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध करवाता है। इसका मुख्य मकसद बीमारी को फैलने से पहले ही रोक लेना है। डाटा ऑनलाइन होने पर प्रदेश स्तर तक पता चल जाता है कि कौन सी बीमारी गंभीर है। जाहिर है कि हमीरपुर के टौणीदेवी में पीलिया फैला था तो उसका मॉनीटरिंग कर डाटा ऑनलाइन किया गया था। त्वरित उपचार की सुविधा मिलने के कारण बीमारी को कंट्रोल किया गया। हालांकि पीलिया से पीडि़त 350 से अधिक लोग हुए थे। चिकित्सकों की दिन रात की मेहनत रंग लाई तथा पीलिया से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पीलिया का डाटा ऑनलाइल अपलोड करते ही उपचार संबंधित जरूरी दिशा निर्देश स्वास्थ्य विभाग को मिल गए थे। इसके बाद फील्ड में उतरकर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान कीं। जिला आईएचआईपी में सबसे अग्रणी होने के चलते सेंटर हेल्थ मिनिस्ट्री से डा. आरती निर्मला हमीरपुर आए थे। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित किया। इसके लिए वह सीएचसी, पीएचसी तथा लैब में भी गए।
बाइट
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि आईएचआईपी पोर्टल में रियल डाटा आनलाइन करने वाला देश भर में हमीरपुर जिला अब्बल रहा है। देश भर से सिर्फ दो ही जिला इसमें प्रथम रहे हैं जिनमें हिमाचल प्रदेश का हमीरपुर आर हरियाणा का जजर जिला शामिल है। पीएचसी, सीएचसी तथा लैब से रियल टाइम डाटा पोर्टल पर अपलोड किया गया। इसके उपरांत हेल्थ मिनिस्ट्री से डा. आरती निर्मला हमीरपुर आए थे जिन्होंने वास्तविक स्थिति का भी आकलन किया है।

Spread the News