शिमला आइस स्केटिंग रिंक में छह साल बाद जिमखाना का आयोजन, 70 से अधिक स्केटर्स पहुंचे

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 1920 में बने ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंक में मंगलवार को वार्षिक जिमखाना का आयोजन किया गया।  शिमला आइस स्केटिंग क्लब छह साल बाद इसका आयोजन किया गया। इसमें 70 से अधिक स्केटर्स  ने कड़ाके की ठंड के बावजूद जमी बर्फ पर अलग-अलग आयु वर्ग की रेस और जिमखाना में उत्साह के साथ भाग लिया। सुबह  8:00 से 10:00  बजे तक यह आयोजन हुआ।

वहीं, आज शाम के सत्र में कार्निवल का आयोजन होगा। इसमें कई तरह की गतिविधिया होंगी। खेल मंत्री यादविंद्र गोमा जिमखाना और कार्निवल के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। कभी कोरोना कभी मौसम के साथ न देने के कारण 2018 के बाद दोनों आयोजन नहीं हो पाए। सोमवार को क्लब ने वार्षिक जिमखाना सुबह और कार्निवल शाम के सत्र में करवाने का फैसला किया था।

जिमखाना में अंडर-6, अंडर-10, अंडर-14, अंडर 16 और ओपन श्रेणी की स्केटर्स के लिए दौड़ आयोजित की गई। वहीं, फिगर स्केटिंग की फ्री एंड फैंसी स्केटिंग और मार्शल टीटो हॉकी मैच भी हुआ। शाम को कार्निवल में छह स्पर्धाएं होंगी। इसमें स्केटर्स को फैंसी ड्रेस, हॉकी मैच, फ्री एंड फैंसी स्पर्धा, जॉइंट व्हील चैन टेग शामिल हैं। वहीं, टॉर्च लाइट टेटू मशाल के साथ स्केटिंग मुख्य आकर्षण रहेगी। इसमें मशाल के साथ स्केटर्स रिंक में स्केटिंग करेंगे।

Spread the News