केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा गोद ली पंचायत भलेठ में बनेगा हेलीपैड, पहली किस्त जारी

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की गोद ली हुई पंचायत डाडला भलेठ में हेलीपैड बनाने का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है. विभाग ने हेलीपैड निर्माण के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है सबसे बड़ी बात यह है कि हेलीपैड निर्माण हेतु बजट की पहली दो करोड़ की किस्त विभाग के पास पहुंच चुकी है व आने वाले दिनों में जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसके निर्माण कार्य को शुरू करवा दिया जाएगा.

बता दें कि हेलीपैड निर्माण के लिए करीब 5 करोड़ की राशि खर्च होनी है. निर्माण हेतु डिपॉजिट मनी 2 करोड रुपए विभाग के पास पहुंच गया है जिसके बाद विभाग ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी है. सप्ताह भर के भीतर टेंडर प्रक्रिया ओपन होगी और संबंधित ठेकेदार को निर्माण करने के लिए मंजूरी प्रदान की जाएगी.

डाडला भलेठ की पंचायत प्रधान रेखा देवी उप प्रधान जगन कटोच ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों से उनकी गोद ली हुई पंचायत आज बुलंदियों को छू रही है. यहां पर्यटन एवं रोजगार की दृष्टि से लगातार वृद्धि हुई है अब यहां पर भव्य हेलीपैड का निर्माण होगा. इसके लिए केंद्रीय मंत्री का वह आभार जताते हैं.

Spread the News