नुरपुर: पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने अपने तल्ख़ अंदाज़ में बोले- जब भी सदन में बोलने के आए तो मुद्दे का गहनता से अध्ययन कर आये

नुरपुर (विनय महाजन): विधानसभा सदन में पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सत पाल सत्ती द्वारा ओपीएस पर बहाली के मुद्दे पर कांग्रेस पर आरोप लगाना यह भाजपा विधायक सत पाल सत्ती की अज्ञानता है। आज प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने आज एक भेंटवारता मे पत्रकारों के साथ यह वात कही । प्रदेश प्रवक्ता ने अपने तल्ख़ अंदाज़ में बीजेपी के नेता को कहा कि जब भी सदन में बोलने के आए तो मुद्दे का गहनता से अध्ययन कर आये।

ओपीएस पर रोक पूर्व में केंद्र में बीजेपी की तत्कालीन अटल सरकार द्वारा 2003 में रोक लगाई गई थी ना कि हिमाचल में तत्कालीन वीरभद्र सरकार ने लगाई थी ।जिसका अनुसरण अन्य बीजेपी शासित राज्यो में भी किया गया था। सत पाल सत्ती भाजपा विधायक पाटी के दो वार प्रदेशाध्यक्ष रहे है। आपका राजनीतिक दुर्भाग्य यह है कि जब आप जीतते है तो पार्टी हार जाती है लेकिन जब आप हारते हो तो पार्टी जीत जाती है। आपका सत्ता सुख का सपना अधूरा रह जाता है । इसमें कांग्रेस सरकार का कोई भी क़सूर नहीं है।

प्रदेश प्रवक्ता ने ओपीएस बहाली के मुद्दे पर सुखू सरकार की तारीफ़ करते हुए कर्मचारी वर्ग के भविष्य को सुरक्षित करने का कदम बताया । पूर्व बीजेपी सरकार द्वारा आनन फानन में खोले गये संस्थानों को बन्द करना प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना व आर्थिक दृष्टि से एक आत्म निर्भर राज्य बनाने का सराहनीय कदम बताया ।

Spread the News