हिमाचल में कोरोना से एक और मौत; 24 घंटे में रिकॉर्ड 255 नए संक्रमित मिले, 755 हुए एक्टिव केस

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई। वहीं रिकॉर्ड 255 नए मरीज भी मिले। प्रदेश में लगभग 7 महीने के अंतराल के बाद एक दिन में इतने कोरोना के नए मामले आए। इसके साथ ही स्टेट में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 755 हो गए हैं।

कांगड़ा के 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद बीते 20 दिन में कोरोना से 4 लोगों की जान चली गई है। गत 23 मार्च को राज्य में एक्टिव केस 285 थे। एक सप्ताह बाद यानी 29 मार्च को इनकी संख्या 755 हो गई। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है इससे भी बड़ी चिंता की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 6 फीसदी से ज्यादा हो गई है, यानी 100 व्यक्तियों की जांच करने पर 6 लोग कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं।

DC को निर्देशों के बाद बढ़ी कोरोना की टेस्टिंग

स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट और सभी DC को हेल्थ मिनिस्टर के निर्देशों के बाद बीते 24 घंटे में प्रदेश में रिकॉर्ड 4267 लोगों की कोरोना जांच की गई। 7-8 महीने से एक दिन में इतने लोगों की कोरोना जांच कभी नहीं की गई। इनमें से 255 लोग कोरोना से संक्रमित मिले, यानी संक्रमण दर 5.98 फीसदी है। बीच-बीच में यह 8% से भी अधिक हो रही है।

कांगड़ा में सबसे ज्यादा 189 एक्टिव केस

प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़े जिले में 85 नए केस मिलने के बाद यहां सबसे ज्यादा 189 एक्टिव मरीज हो गए हैं। मंडी में 51 नए मामले आने के बाद 164 एक्टिव केस, शिमला में 19 नए मरीज के बाद 127, बिलासपुर में 48 एक्टिव केस, चंबा में 23, हमीरपुर में 59, सोलन में 68, किन्नौर में 12, कुल्लू में 29, लाहौल स्पीति में 11, सिरमौर में 20 और ऊना में 5 एक्टिव केस हो गए हैं।

Spread the News