सोलन: बस के टायर के नीचे आने से बाइक सवार की मौत, ओवरटेक करते समय हुए हादसा

अर्की: पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत अर्की-डुमैहर मार्ग पर पौघाटी के नजदीक बाइक चालक की बस को ओवरटेक करते हुए बस के टायर के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस जामली से शिमला जा रही थी कि बाइक चालक इसकी चपेट में आ गया

हादसे में बाइक सवार एक अन्य युवक भी घायल हुआ है। मृतक की पहचान नीरज कुमार (24) पुत्र रमेश वर्मा निवासी साई डाकघर बलेरा तहसील अर्की के तौर पर हुई है। इसके अलावा अरुण कुमार पुत्र कृष्ण लाल निवासी साई घायल हुआ है। दोनों युवक उपमंडल के किसी मंदिर जा रहे थे। घायल युवक की हालत स्थिर है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि स्थानीय पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

रामपुर बुशहर में भी सड़क हादसा

पुलिस थाना रामपुर के तहत रचोली पंचायत के रोपडू मार्ग पर डिमडू मोड पर शनिवार रात कार खाई में गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हुआ है। रामपुर थाने से पुलिस व अग्निशमन विभाग के जवानों ने घायल को खनेरी अस्पताल पहुंचाया। कार सवार गौरा से रामपुर की तरफ आ रहे थे कि डिमडू मोड़ के पास हादसा हो गया। रामपुर थाने से एसआइ मोहन जोशी ने टीम के साथ हादसे के कारणों की जांच की।

हादसे में 21 वर्षीय नीरज पुत्र भगवान दास निवासी पनखड़ तहसील आनी जिला कुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नवल किशोर निवासी पनखड़ घायल हुआ है। इसका उपचार खनेरी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने चालक नवल किशोर पर तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।

Spread the News