अगर सुलह विस में कानून व्यवस्था अनियन्त्रित तो मौजूदा विधायक दें इस्तीफा: संजय सिंह चौहान

सुलह : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह चौहान आज कुछ दिन पहले परोर के समीप हुए महिला हत्याकांड के परिजनों से मिले उन्होंने कहा इस संदर्भ में एक निष्पक्ष जांच की जा रही है और इसी के तथ्यों का जायजा लेने के लिए कांगड़ा की पुलिस अधीक्षका स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे तथा वहां पर स्थित प्रमाणों का जायजा लिया! इस हत्याकांड में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उस पर अत्यंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी!
संजय सिंह चौहान ने कहा सुलह के मौजूदा विधायक भाजपा के हैं और लगता है उनकी कोई भी रूचि अपनी विधानसभा में नहीं है जिसके चलते प्रतिदिन इस विधानसभा क्षेत्र में अप्रिय घटनाएं बढ़ती जा रही हैं! इन दो बड़े व अत्यंत गंभीर अपराधों के अलावा एक दिन पहले ही शराब माफिया की सार्वजानिक स्थल पर गंभीर इसके अलावा नशा खोरी और चोरी की वारदात तो इस विधानसभा के लिए तो मानो गहना ही बन चुका है!उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले भी पिछले लगभग 10 वर्षों में इस क्षेत्र में नशे का व्यापार अपनी चरम सीमा लांघ चुका है!
संजय सिंह चौहान ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु लगातार घायल बेटी के परिजनों से संपर्क में हैं और उसका क्षेम लगातार पूछ रहे हैं साथ ही पी जी आई के प्रबंधन से लगातार संपर्क में है और उपचार की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं! वैसे भी मुख्यमंत्री बेटियों के पिता है और स्वयं ही प्रदेश की बेटियों से स्नेह रखते हैं और अपने कार्यकाल के शुरुआत में ही प्रदेश की एक अत्यंत दुखी बेटी को बालिका आश्रम में स्थापन का महान कार्य करने वाले व्यक्ति हैं और इस मामले में अत्यंत संवेदनशील हैं!
पीड़िता के परिजनों से मिलने पर चौहान को ज्ञात हुआ कि भाजपा के नेता जय राम और स्थानीय विधायक खोखले वायदों के अलावा आशिना को कोई आर्थिक सहायता नहीं दे कर गए! यह अत्यंत खेद का विषय है! मात्र फोटो खिंचवाने की राजनीति करने के लिए गए।
संजय सिंह चौहान ने ज़ोर देते हुए कहा कि सुलह के मौजूदा विधायक को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए और अगर उन के विचार मै बेकाबू हो चुकी कानून व्यवस्था को देखते हुए नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए क्यूंकि जन सेवा उनकी बस की बात नहीं रही ! जो विधायक आपदा के समय इतने कठिन समय पर पीड़ितों की विधायक निधि से सहायता नहीं कर पाया उसे राजनीति व समाज सेवा दोनों ही छोड़ देनी चाहिए! वही संजय सिंह चौहान ने कहा कि जो भाजपा नेत्रियां पिछले कल एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दे रही थी उनके घर के बच्चे जब चिट्ठे में गिरफ्तार किए गए थे तो उनको छुड़ाने के लिए किस नेता ने पुलिस को फोन किए थे यही नहीं अक्षेणlमें हत्या के मामले में उन्होंने कितनी बार राज्यपाल को ज्ञापन दिए थे।

Spread the News