अमृतसर में फिर घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, बॉर्डर पर हेरोइन से भरा बैग फेंका

पाकिस्तान में बैठे तस्कर लगातार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश में लगे हुए हैं। पाक तस्करों ने रविवार-सोमवार की रात को एक बार फिर ड्रोन को भारतीय सीमा में भेजा। लेकिन, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने तस्करों की इस कोशिश को नाकामयाब कर दिया है। BSF के जवानों ने खेप के साथ उसे उठाने के लिए आए तस्कर का मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया है।

BSF के जवानों ने इस खेप को अमृतसर के अजनाला के अंतर्गत आते भिंडीसैदां की BOP बुर्ज से इस खेप को बरामद किया है। BSF की तरफ से सांझी की गई जानकारी के अनुसार बटालियन 183 के जवान सीमा पर गश्त पर थे। तभी रात के समय ड्रोन के आने आवाज सुनाई दी। जिसके बाद जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद ड्रोन की आवाज आना बंद हो गई।

सरहद पर शुरू किया गया सर्च अभियान

ड्रोन मूवमेंट के बाद BSF के जवानों ने सरहद पर सर्च शुरू कर दी। सर्च के दौरान जवानों को खेतों में काले रंग का बड़ा बैग दिखाई दिया। बैग को खोला गया तो उसमें हेरोइन के पैकेट थे। जवानों ने खेप को जब्त करके जांच शुरू कर दी है।

खेप के साथ मिला तस्कर का मोटरसइाकिल

बैग में से तकरीबन 6 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू 42 करोड़ रुपए के आसपास आकी जा रही है। वहीं, जवानों को पास ही एक मोटरसाइकिल भी गिरा मिला। BSF का कहना है कि खेप उठाने के लिए भारतीय तस्कर भी आया था। लेकिन जवानों को देख उसे भागना पड़ा और अपना मोटरसाइकिल वे यहीं छोड़ गया।

Spread the News